बैतूल: मध्य प्रदेश में बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसा ही हाल बैतूल जिले में भी देखने मिल रहा है, जहां बीती रात हुई बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डैम सारनी का वाटर लेवर बढ़ने से डेम के 11 गेट खोले दिए गए हैं. सारनी सतपुड़ा डैम प्रबंधन ने 230 एमएम यानि 9 इंच बारिश दर्ज की है. जिसके चलते रविवार सुबह डैम के 11 गेट खोले दिए गए हैं.
सतपुड़ा डैम के खोले गए 11 गेट
सारनी के सतपुड़ा डैम में ज्यादा पानी आने के कारण रविवार सुबह 14 में से 11 गेट 10-10 फीट तक खोल दिए गए हैं. सतपुड़ा डैम प्रबंधन ने 8 घंटे में 230 एमएम बारिश दर्ज की है. जिसके चलते सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 11 गेटों को 10-10 फीट तक खोलकर 78 हजार क्यूसिक पर सेकंड पानी छोड़ा गया. इसके बाद 9 बजे से 11 बजे तक 4 गेट बंद कर 7 गेट से पानी छोड़ा गया और 11 बजे के बाद 4 फीट गेट खोलकर ही पानी छोड़ा गया. इस तरह से डैम का जलस्तर मेंटन किया गया. डैम के गेट खोलने पर लोग देखने के लिए पहुंचे, क्योंकि इस सीजन में पहली बार सतपुड़ा डैम के 11 गेट खोले गए थे. वहीं बागदेव में पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण नेशनल हाईवे 2 घंटे तक बंद रहा.
यहां पढ़ें खरगोन जिले में दो दिन से मूसलाधार बारिश, बांकुर नदी किनारे खड़ा टैंकर बाढ़ में बहा अगले 3 दिनों तक एमपी में अलर्ट, पिपरिया में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, नर्मदापुरम में बाढ़ जैसे हालात |
कहां-कितनी हुई बारिश
भू अभिलेख कार्यालय से मिली दैनिक वर्षा की जानकारी के अनुसार जिले में शाहपुर विकासखंड में सबसे ज्यादा 448.8 एमएम बारिश हुई है. वहीं प्रभात पट्टन विकासखंड में सबसे कम 261.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में जिले में हुई बारिश बैतूल 37.4, घोड़ाडोंगरी 64.0, चिचोली 32.0, शाहपुर 156.0, मुलताई 26.0, पट्टन 19.5, आमला 47.0, भैंसदेही 37.0, आठनेर 14.2 और भीमपुर में 35.0 एमएम बारिश दर्ज हुई है. जिले की सामान्य औसत 1083.09 एमएम है. इसके अनुपात में अभी तक 341.2 एमएम बारिश हुई है. जबकि गत वर्ष जिले की औसत बारिश 1269.6 एमएम हुई थी.