ETV Bharat / state

स्कूल बैग में छिपकर बैठा था कोबरा, सांप की फुंफकार देख उड़े होश, स्नेक एक्सपर्ट ने ऐसे किया रेस्क्यू - Betul Cobra Snake In School Bag - BETUL COBRA SNAKE IN SCHOOL BAG

बैतूल में बच्चे के स्कूल बैग में 5 फीट लंबा कोबरा सांप छिपकर बैठा था. इसकी सूचना स्नेक एक्सपर्ट को दी गई. जिसके बाद स्नेक एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया. स्नेक एक्सपर्ट ने बताया कि भोजन की तलाश में सांप घरों में घुस जाते हैं. रात में घर से बाहर निकलते समय विशेष ध्यान रखें.

BETUL COBRA SNAKE IN SCHOOL BAG
स्कूल बैग में छिपकर बैठा था कोबरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 7:05 PM IST

बैतूल: बैतूल में बच्चे के स्कूल बैग में एक 5 फीट का लंबा कोबरा सांप पाया गया. इसकी सूचना तत्काल स्नेक एक्सपर्ट को दी गई. जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया. घटना गुरुवार की है जहां, भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर में संचालित गौशाला के प्रमुख फूलचंद बारसकर के घर में 5 फीट का कोबरा सांप घुस गया और बच्चे के स्कूल बैग में घुसकर बैठा गया.

स्कूल बैग में सांप का फुंफकार देख उड़े होश (ETV Bharat)

स्नेक एक्सपर्ट की मदद से सांप का किया रेस्क्यू

भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर निवासी फूलचंद बारसकर ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने दरवाजे के पास फन फैलाए कोबरा को देखा था. जिसके बाद किसी तरह कमरे से बाहर निकले और स्नैक एक्सपर्ट विशाल विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही स्नेक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और सांप की तलाश शुरू की. इस दौरान पाया कि सांप बच्चे के स्कूल बैग में घुस गया था. जब बैग हिलते देखा तो उसमें सांप नजर आया जो फुंफकार रहा था. इसके बाद सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढ़ें:

टॉयलेट कमोड बना नागों का आशियाना, फन फैलाए ढेरों रेयर कोबरा देख मोहल्ले में हल्ला

सांप के काटने पर चूसकर जहर निकालने की न करें कोशिश, वरना हो जाएगी गड़बड़, ऐसे बचाएं मरीज की जान

'भोजन की तलाश में घरों में आते हैं सांप'

सर्प विशेषज्ञ स्कूल बैग को मकान के बाहर खुले परिसर में ले गया और कोबरा को बाहर निकाला. इस दौरान सांप आक्रामक होने लगा लेकिन स्नेक स्टिक की मदद उसे डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ने के लिए ले गया. विशाल ने बताया कि "बारिश थमने के बाद सांप भोजन की तलाश में घरों की ओर पहुंच जाते हैं. इसलिए वे सभी को सलाह देते हैं कि घर का बंद दरवाजा खोलते समय सावधानी रखें, आसपास देख लें. रात्रि में अंधेरे में बाहर निकलने से बचें या तो टॉर्च का उपयोग करें. सांप के छिपने की जगह जैसे अलमारी के नीचे, पलंग के पीछे, दीवार की दरारों आदि का विशेष निगरानी रखें.

बैतूल: बैतूल में बच्चे के स्कूल बैग में एक 5 फीट का लंबा कोबरा सांप पाया गया. इसकी सूचना तत्काल स्नेक एक्सपर्ट को दी गई. जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया. घटना गुरुवार की है जहां, भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर में संचालित गौशाला के प्रमुख फूलचंद बारसकर के घर में 5 फीट का कोबरा सांप घुस गया और बच्चे के स्कूल बैग में घुसकर बैठा गया.

स्कूल बैग में सांप का फुंफकार देख उड़े होश (ETV Bharat)

स्नेक एक्सपर्ट की मदद से सांप का किया रेस्क्यू

भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर निवासी फूलचंद बारसकर ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने दरवाजे के पास फन फैलाए कोबरा को देखा था. जिसके बाद किसी तरह कमरे से बाहर निकले और स्नैक एक्सपर्ट विशाल विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही स्नेक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और सांप की तलाश शुरू की. इस दौरान पाया कि सांप बच्चे के स्कूल बैग में घुस गया था. जब बैग हिलते देखा तो उसमें सांप नजर आया जो फुंफकार रहा था. इसके बाद सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढ़ें:

टॉयलेट कमोड बना नागों का आशियाना, फन फैलाए ढेरों रेयर कोबरा देख मोहल्ले में हल्ला

सांप के काटने पर चूसकर जहर निकालने की न करें कोशिश, वरना हो जाएगी गड़बड़, ऐसे बचाएं मरीज की जान

'भोजन की तलाश में घरों में आते हैं सांप'

सर्प विशेषज्ञ स्कूल बैग को मकान के बाहर खुले परिसर में ले गया और कोबरा को बाहर निकाला. इस दौरान सांप आक्रामक होने लगा लेकिन स्नेक स्टिक की मदद उसे डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ने के लिए ले गया. विशाल ने बताया कि "बारिश थमने के बाद सांप भोजन की तलाश में घरों की ओर पहुंच जाते हैं. इसलिए वे सभी को सलाह देते हैं कि घर का बंद दरवाजा खोलते समय सावधानी रखें, आसपास देख लें. रात्रि में अंधेरे में बाहर निकलने से बचें या तो टॉर्च का उपयोग करें. सांप के छिपने की जगह जैसे अलमारी के नीचे, पलंग के पीछे, दीवार की दरारों आदि का विशेष निगरानी रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.