ETV Bharat / state

बेतिया : गैस वेल्डिंग करते समय टैंकर में जोरदार ब्लास्ट, पास से गुजर रहे व्यक्ति के चीथड़े उड़ गये - blast in Bettiah

Bettiah ethanol plant बेतिया में इथेनॉल प्लांट के पास एक टैंकर में ब्लास्ट हो गया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि टैंकर के पास खड़े एक व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच कर जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

टैंकर में ब्लास्ट.
टैंकर में ब्लास्ट. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 28, 2024, 7:58 PM IST

बेतिया में ब्लास्ट. (ETV Bharat)

बेतियाः बिहार के बेतिया में रविवार को मझौलिया इथेनॉल प्लांट के पास खड़े टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में पास से गुजर रहे एक व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. मृत व्यक्ति की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत स्थित सतभिडवा वार्ड नंबर 10 निवासी नागेश्वर मुखिया के पुत्र दरोगा मुखिया के रूप में हुई है.

विरोध प्रदर्शन करते लोग.
विरोध प्रदर्शन करते लोग. (ETV Bharat)

लोगों में आक्रोश: घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश देखने को मिला. लोगों के द्वारा मौके पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. काफी समझाने बुझाने के जब वह नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें मौके से खदेड़ दिया. घटनास्थल पर मृतक का आधा शरीर अलग पड़ा हुआ था. एक हाथ और धड़ अलग बिखरा हुआ था. घटना के काफी देर बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया.

"घटना को लेकर मृतक की पत्नी प्रतिभा देवी द्वारा आवेदन दिया गया है. टैंकर ब्लास्ट में एक व्यक्ति दरोगा मुखिया की मौत हुई है तथा दो व्यक्ति घायल हैं. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है."- विवेक दीप, एसडीपीओ सदर

मौके पर हंगामा करते लोग.
मौके पर हंगामा करते लोग. (ETV Bharat)

कैसे हुआ विस्फोटः इथेनॉल प्लांट के बगल में खड़े टैंकर में हुए विस्फोट के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास का इलाका थर्रा गया. मिली जानकारी के अनुसार टैंकर की टंकी में गैस वेल्डिंग की जा रही थी. तभी ब्लास्ट हो गया. घटना के बाद चारों तरफ धुआं फैल गया. स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया. थोड़ी देर बाद लोगों ने घायल व्यक्तियों देखा, उनको तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या, शव के पास से भारी मात्रा में शराब की बरामद - Liquor Smuggler Shot Dead

बेतिया में ब्लास्ट. (ETV Bharat)

बेतियाः बिहार के बेतिया में रविवार को मझौलिया इथेनॉल प्लांट के पास खड़े टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में पास से गुजर रहे एक व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. मृत व्यक्ति की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत स्थित सतभिडवा वार्ड नंबर 10 निवासी नागेश्वर मुखिया के पुत्र दरोगा मुखिया के रूप में हुई है.

विरोध प्रदर्शन करते लोग.
विरोध प्रदर्शन करते लोग. (ETV Bharat)

लोगों में आक्रोश: घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश देखने को मिला. लोगों के द्वारा मौके पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. काफी समझाने बुझाने के जब वह नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें मौके से खदेड़ दिया. घटनास्थल पर मृतक का आधा शरीर अलग पड़ा हुआ था. एक हाथ और धड़ अलग बिखरा हुआ था. घटना के काफी देर बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया.

"घटना को लेकर मृतक की पत्नी प्रतिभा देवी द्वारा आवेदन दिया गया है. टैंकर ब्लास्ट में एक व्यक्ति दरोगा मुखिया की मौत हुई है तथा दो व्यक्ति घायल हैं. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है."- विवेक दीप, एसडीपीओ सदर

मौके पर हंगामा करते लोग.
मौके पर हंगामा करते लोग. (ETV Bharat)

कैसे हुआ विस्फोटः इथेनॉल प्लांट के बगल में खड़े टैंकर में हुए विस्फोट के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास का इलाका थर्रा गया. मिली जानकारी के अनुसार टैंकर की टंकी में गैस वेल्डिंग की जा रही थी. तभी ब्लास्ट हो गया. घटना के बाद चारों तरफ धुआं फैल गया. स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया. थोड़ी देर बाद लोगों ने घायल व्यक्तियों देखा, उनको तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या, शव के पास से भारी मात्रा में शराब की बरामद - Liquor Smuggler Shot Dead

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.