बेतिया: बिहार के बेतिया में एक अनियंत्रित हाईवा ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. 6 मार्च को जिस घर में शादी की शहनाई बजने वाली थी उस घर में एक साथ तीन लोगों की मौत हो गयी. लड़के की दादी, उसकी चाची और एक 6 साल की मासूम भतीजी की हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गयी. पूरे गांव में चीत्कार मचा हुआ है. गांव में लोग रो रहे हैं.
घायल का चल रहा इलाजः हाईवा की चपेट में आने से लड़के की चाची सुगंधी देवी 45 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि लड़के की दादी 65 वर्षीय सोमारी देवी और 6 वर्षीय भतीजी लाली की इलाज के दौरान बेतिया जीएमसीएच में मौत हो गई. जबकि लड़के के एक और चाचा 50 वर्षीय रुसुन्ति देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. इस घटना में उसी घर के तीन और लोग घायल हो गये हैं, जिनका इलाज चनपटिया पीएचसी में चल रहा है.
गांव में मातम पसराः घटना की सूचना मिलने के बाद सिरिसिया ओपी प्रभारी मदन कुमार मांझी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. सिरसिया ओपी प्रभारी मदन कुमार मांझी ने बताया कि "हाईवा को जब्त कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है." बता दें कि इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. जिस घर में दो दिन बाद शादी होने वाली थी उसे घर में मातम पसरा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र को तेज रफ्तार बस ने रौंदा, मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इसे भी पढ़ेंः बेतिया में टूटा रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग जगहों पर बुजुर्ग और युवक की दर्दनाक मौत