बेतिया: बेतिया के मटियरिया थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. मृत थानाध्यक्ष की पत्नी पूजा सक्सेना ने अफसरों पर संगीन आरोप लगा करा पुलिस महकमे की नींद को उड़ा के रख दिया है. मृतक थानाध्यक्ष की पत्नी ने आरोप लगाया है कि सिस्टम ने जातिवाद करके उसके पति को मौत के नींद सुला दिया है.
पत्नी ने अफसरों पर जातिवाद का लगाया आरोप: मृत थानाध्यक्ष की पत्नी के आरोप के बाद पुलिस महकमे को झकझोर के रख दिया है. बता दें कि मृत सब इंस्पेक्टर अंकित दास की पत्नी पूजा कुमारी सक्सेना ने बेतिया पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को पति के मौत का जिम्मेदार बताया है. पूजा कुमारी सक्सेना ने बताया है कि बेतिया के एसपी, नरकटियागंज डीएसपी, थाना के एएसआई जातिवाद करते थे.
'थानाध्यक्ष को प्रेशर में रखते थे': मृत थानाध्यक्ष की पत्नी ने आरोप लगाया कि वरिय पदाधिकारी गाली गलौज करते थे. थानाध्यक्ष को छोटी जाती के बताते थे. वरिय पदाधिकारी गाली गलौज करते थे. छोटी जाति से होने की वजह से उनको प्रेशर में रखते थे. थाना के एएसआई मनीष उन्हें सर कहने से मना करते थे. मटियरिया थानाध्यक्ष की हार्ट अटैक से मौत की खबर ने पूरे पुलिस सिस्टम को हिला के रख दिया है.
"अंकित दास एक होनहार पुलिस अफसर थे. उन्हें हाल ही में प्रशस्ति पत्र भी मिला था. वायरल वीडियो में जो उनकी पत्नी आरोप लगा रही है. वह आरोप निराधार है." -जयंतकांत, डीआईजी, चंपारण रेंज
मटियरिया थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास की हार्ट अटैक से मौत: बता दें की कल बेतिया पुलिस महकमे में मटियरिया थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जिससे पुरे पुलिस महकमे में शोक की लहर थी. बेतिया पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई. डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी शौर्य सुमन, चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत ने पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
ये भी पढ़ें