बेतिया: बिहार की बेतिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो करोड़ के चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इंडो-नेपाल बार्डर से पुलिस ने 10 किलो 200 ग्राम चरस के साथ एक महिला और एक पुरुष तस्कर को पकड़ा है. चरस की ये बड़ी खेप दिल्ली और मुंबई जाने वाली थी.
2 करोड़ के चरस के साथ दो गिरफ्तार: बेतिया एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सुचना मिली थी एक महिला 10 किलोग्राम चरस के साथ बॉर्डर पार करने वाली है. पुलिस ने सिकटा थाना अंतर्गत जयसिंह पुर गांव की तरफ जाल बिछाया, तभी एक बाइक पर एक महिला और पुरुष आते हुई दिखाई दिए. पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो उनके पास से 20 पैकेट चरस बरामद हुआ. जो 10 किलो 200 ग्राम था. जिसकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही है.
नेपाल की रहने वाली है महिला तस्कर: बेतिया एसपी ने बताया कि चरस तस्कर महिला नेपाल की रहने वाली है. जिसका नाम सरिता देवी है. वह पोखरिया परसा नेपाल की रहने वाली है. वहीं पुरुष तस्कर अफजल मियां पूर्वी चंपारण का रहने वाला है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बेतिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि सिकटा थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तारः- @bihar_police pic.twitter.com/oV92iZpwCM
— Bettiah Police (@Bettiah_Police) November 15, 2024
"गुप्त सूचना के आधार पर चरस के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने एक बाइक और चरस को जब्त कर लिया है. चरस की ये खेप देश के महानगर मुंबई और दिल्ली जाने वाली थी."- शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बेतिया
ये भी पढ़ें:
मोतिहारी में फिर से 3 करोड़ का चरस जब्त, दबोचा गया नेपाली तस्कर