बेतिया: बेतिया के डीएम दिनेश कुमार राय एक्शन में हैं. गुरुवार को डीएम साहब बेतिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये. निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहित आधा दर्जन कर्मी गायब मिले है. कार्यालय में 7 दिन से प्रभारी सहित आधा दर्जन कर्मियों की हाजरी तक नहीं बनी है. जिसके बाद बेतिया डीएम ने अपने हाथों से रजिस्टर लेकर अनुपस्थित कर्मियों की हाजिरी काट दी.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण: अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहित आधा दर्जन कर्मी गायब मिले हैं. कार्यालय में 7 दिन से प्रभारी सहित आधा दर्जन कर्मियों की हाजरी तक नहीं बनी है. निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन से अधिक कर्मी कार्यालय से नदारत मिले हैं. डीएम दिनेश कुमार राय ने कर्मियों को फटकार लगाई है. सभी कर्मियों को डीएम ने निर्देश दिया है कि समय पर कार्यालय में उपस्थित हो नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
"निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहित आधा दर्जन कर्मी गायब मिले हैं. कार्यालय में 7 दिन से प्रभारी सहित आधा दर्जन कर्मियों की हाजरी तक नहीं बनी है. अनुपस्थित कर्मियों का हाजिरी काट दी गई है.सबको शोकॉज भेजा जाएगा. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी." -दिनेश कुमार राय, डीएम
7 दिन से प्रभारी की नहीं बनी थी हाजरी: बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया है कि जांच के दौरान 7 दिन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी सहित आधा दर्जन कर्मियों का हाजिरी नहीं बनी है. सबकी हाजिरी काटी गई है. सबको शोकॉज भेजा जाएगा. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. बेतिया डीएम के इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें