बेमेतरा: बेमेतरा जिला के बेरला नगर पंचायत के सीएमओ विनीश दुबे एक बार फिर विवादों में हैं. लगातार सीएमओ के खिलाफ कभी पार्षद तो कभी प्लेसमेंट कर्मचारी मोर्चा खोल रहे है.सोमवार को सीएमओ की कारगुजारियों से परेशान होकर नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और कर्मचारियों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा,इस दौरान सभी ने सीएमओ के खिलाफ जांच की मांग की है.
CMO पर मनमानी करने का आरोप : बेरला नगर पंचायत के पदाधिकारीयों का आरोप है कि नगर पंचायत सीएमओ विनीश दुबे लगातार मनमानी कर रहे हैं. सीएमओ नगर पंचायत से अनुपस्थित रहते हैं और कर्मचारियों को अचार संहिता का हवाला देकर छुट्टी नहीं देते . प्लेसमेंट कर्मचारियों का भुगतान भी समय पर नहीं दिया गया है. सीएमओ भुगतान की फाइल पर साइन करने में हीलाहवाली कर रहे हैं. वहीं पूछे जाने पर नए सीएमओ के आने के बाद दस्तखत होने की बात कही जा रही है. जिससे आहत होकर कर्मचारियों ने बेमेतरा कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है .वहीं कलेक्टर ने जांच कराने की बात कही है.
''बेरला के नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य सीएमओ के संबंध में शिकायत लेकर आए थे. वहीं मामले में बेरला एसडीएम पिंकी मनहर को जांच के लिए निर्देशित किया गया है.'' रणबीर शर्मा,कलेक्टर
सीएमओ के खिलाफ पहले भी हो चुकी है शिकायत : आपको बता दें कि ये कोई पहला बार नहीं है जब सीएमओ के खिलाफ शिकायत की गई है.इससे पहले भी सीएमओ के कामों को लेकर नगर पंचायत के पार्षद और कर्मी अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं.ऐसे में अब देखना ये होगा कि कलेक्टर इस बार क्या कदम उठाते हैं.