ETV Bharat / state

बेरला नगर पंचायत सीएमओ पर मनमानी का आरोप, बिन बताएं रहते हैं गायब, स्टाफ को नहीं मिला समय पर वेतन - Berla Nagar Panchayat

बेमेतरा के बेरला नगर पंचायत सीएमओ की शिकायत कलेक्टर से की गई है.नगर पंचायत के पार्षद और अध्यक्ष की माने तो सीएमओ की मनमानी के कारण पूरा नगर पंचायत परेशान है.

Berla Nagar Panchayat
बेरला नगर पंचायत सीएमओ पर मनमानी का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 8:00 PM IST

बेरला नगर पंचायत सीएमओ पर मनमानी का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

बेमेतरा: बेमेतरा जिला के बेरला नगर पंचायत के सीएमओ विनीश दुबे एक बार फिर विवादों में हैं. लगातार सीएमओ के खिलाफ कभी पार्षद तो कभी प्लेसमेंट कर्मचारी मोर्चा खोल रहे है.सोमवार को सीएमओ की कारगुजारियों से परेशान होकर नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और कर्मचारियों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा,इस दौरान सभी ने सीएमओ के खिलाफ जांच की मांग की है.


CMO पर मनमानी करने का आरोप : बेरला नगर पंचायत के पदाधिकारीयों का आरोप है कि नगर पंचायत सीएमओ विनीश दुबे लगातार मनमानी कर रहे हैं. सीएमओ नगर पंचायत से अनुपस्थित रहते हैं और कर्मचारियों को अचार संहिता का हवाला देकर छुट्टी नहीं देते . प्लेसमेंट कर्मचारियों का भुगतान भी समय पर नहीं दिया गया है. सीएमओ भुगतान की फाइल पर साइन करने में हीलाहवाली कर रहे हैं. वहीं पूछे जाने पर नए सीएमओ के आने के बाद दस्तखत होने की बात कही जा रही है. जिससे आहत होकर कर्मचारियों ने बेमेतरा कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है .वहीं कलेक्टर ने जांच कराने की बात कही है.

''बेरला के नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य सीएमओ के संबंध में शिकायत लेकर आए थे. वहीं मामले में बेरला एसडीएम पिंकी मनहर को जांच के लिए निर्देशित किया गया है.'' रणबीर शर्मा,कलेक्टर

सीएमओ के खिलाफ पहले भी हो चुकी है शिकायत : आपको बता दें कि ये कोई पहला बार नहीं है जब सीएमओ के खिलाफ शिकायत की गई है.इससे पहले भी सीएमओ के कामों को लेकर नगर पंचायत के पार्षद और कर्मी अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं.ऐसे में अब देखना ये होगा कि कलेक्टर इस बार क्या कदम उठाते हैं.

मासिक प्रदोष व्रत, 800 साल बाद बन रहे चार शुभ संयोग - masik pradosh vrat
आ रहा है मानसून, छत्तीसगढ़ में इस दिन होगी एंट्री, झमाझम बारिश का इंतजार होगा खत्म - MONSOON UPDATE
छत्तीसगढ़ में पहली बार दिखी नॉर्थ पोल की प्रवासी पक्षी 'व्हिंब्रेल', गिधवा परसदा वेटलैंड में हुई कैद, पैरों में दिखा GPS ट्रैकर - migratory bird

बेरला नगर पंचायत सीएमओ पर मनमानी का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

बेमेतरा: बेमेतरा जिला के बेरला नगर पंचायत के सीएमओ विनीश दुबे एक बार फिर विवादों में हैं. लगातार सीएमओ के खिलाफ कभी पार्षद तो कभी प्लेसमेंट कर्मचारी मोर्चा खोल रहे है.सोमवार को सीएमओ की कारगुजारियों से परेशान होकर नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और कर्मचारियों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा,इस दौरान सभी ने सीएमओ के खिलाफ जांच की मांग की है.


CMO पर मनमानी करने का आरोप : बेरला नगर पंचायत के पदाधिकारीयों का आरोप है कि नगर पंचायत सीएमओ विनीश दुबे लगातार मनमानी कर रहे हैं. सीएमओ नगर पंचायत से अनुपस्थित रहते हैं और कर्मचारियों को अचार संहिता का हवाला देकर छुट्टी नहीं देते . प्लेसमेंट कर्मचारियों का भुगतान भी समय पर नहीं दिया गया है. सीएमओ भुगतान की फाइल पर साइन करने में हीलाहवाली कर रहे हैं. वहीं पूछे जाने पर नए सीएमओ के आने के बाद दस्तखत होने की बात कही जा रही है. जिससे आहत होकर कर्मचारियों ने बेमेतरा कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है .वहीं कलेक्टर ने जांच कराने की बात कही है.

''बेरला के नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य सीएमओ के संबंध में शिकायत लेकर आए थे. वहीं मामले में बेरला एसडीएम पिंकी मनहर को जांच के लिए निर्देशित किया गया है.'' रणबीर शर्मा,कलेक्टर

सीएमओ के खिलाफ पहले भी हो चुकी है शिकायत : आपको बता दें कि ये कोई पहला बार नहीं है जब सीएमओ के खिलाफ शिकायत की गई है.इससे पहले भी सीएमओ के कामों को लेकर नगर पंचायत के पार्षद और कर्मी अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं.ऐसे में अब देखना ये होगा कि कलेक्टर इस बार क्या कदम उठाते हैं.

मासिक प्रदोष व्रत, 800 साल बाद बन रहे चार शुभ संयोग - masik pradosh vrat
आ रहा है मानसून, छत्तीसगढ़ में इस दिन होगी एंट्री, झमाझम बारिश का इंतजार होगा खत्म - MONSOON UPDATE
छत्तीसगढ़ में पहली बार दिखी नॉर्थ पोल की प्रवासी पक्षी 'व्हिंब्रेल', गिधवा परसदा वेटलैंड में हुई कैद, पैरों में दिखा GPS ट्रैकर - migratory bird
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.