बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान बस्तर लोकसभा सीट पर संपन्न हो चुका है. वहीं, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान होना है. सियासी दल चुनाव को लेकर पूरी तरह से एक्टिव है. हालांकि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की जनता का क्या मूड है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम बेमेतरा पहुंची. यहां ईटीवी भारत ने वोटरों का मन टटोलने का प्रयास किया. इस क्षेत्र की जनता महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने की मांग कर रही है. जनता इसी के आधार पर वोट करेगी. यहां की जनता ने बेबाकी से अपनी बात ईटीवी भारत के सामने रखी. बेमेतरा दुर्ग के लोकसभा सीट में क्षेत्र में आता है.
युवाओं को मिले रोजगार: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बेमेतरा के एक मतदाता ने कहा कि, "युवा बेरोजगार घूम रहा है. यदि कोई वैकेंसी निकलती भी है, तो उसके लिए एक अनार सौ बीमार की स्थिति पैदा हो जाती है, इसलिए सरकार को चाहिए कि रोजगार के लिए युवाओं को अवसर प्रदान करे, जिससे देश में बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सके. नई सरकार से हमें यही उम्मीद है कि देश में रोजगार की व्यवस्था करेंगे."
सांसद ने नहीं किए कोई काम: वहीं, एक अन्य वोटर ने कहा कि, "वर्तमान सांसद विजय बघेल ने क्षेत्र में बीते 5 सालों में कोई भी विकास का काम नहीं किया है. हम अब उन्हें ही मतदान करेंगे, जो विकास करेगा. सरकार चाहे कोई भी हो. बीते 10 साल में मोदी सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने में वे नाकाम है. पढ़े-लिखे मतदाता हैं, उनका 10 वर्ष कैसे गुजरा है? ये वो ही जानते हैं, हम इन्हीं सब मुद्दों को लेकर मतदान करने जाएंगे.
रोजगार के नए अवसर दे सरकार: बेमेतरा के एक युवा मतदाता ने कहा कि, " मोदी सरकार के कामकाज से सभी को संतोष है. 10 वर्षों में मोदी सरकार ने शौचालय दिए हैं. लोगों को आवास दिया है. अब सरकार से आशा है कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करे. हम देश का विकास चाहते हैं. आने वाले चुनाव में कोई भी पार्टी की सरकार देश में बने, वह देश हित में तेजी से विकास करें. ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क की व्यवस्थाएं दुरुस्त हो सके. वहीं, देश को महंगाई और बेरोजगारी के अभिशाप से मुक्ति दिला सकें."
कुल मिलाकर यहां के वोटर्स रोजगार और विकास को लेकर मतदान करेंगे. बेमेतरा की जनता ने ईटीवी भारत से वोटिंग को लेकर खुलकर बातचीत की.