बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 13 युवतियां और 12 युवकों को गिरफ्तार किया है. होटल में पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. पुलिस हिरासत में लिए गए लड़के और लड़किया कैमरे के सामने पहचान छुपाने के लिए मुंह छुपाती रही, वहीं लड़के हैलमेट पहन कर पुलिस हिरासत में बाहर निकले.
होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा: सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि एक निजी होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को लगी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी अभियान चलाते हुए होटल से एक दो नहीं 25 लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
"गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध अवस्था में कुछ युवक और युक्तियां होटल में है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है. छापेमारी करने के दौरान युवक और युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है." -सुबोध कुमार, सदर डीएसपी
दो घंटे तक चली रेड: पुलिस की होटल में छापेमारी की कार्रवाई करीब 2 घंटे तक चली है. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक की बताई जा रही है. पुलिस ने होटल से पकड़े लड़के व लड़कियों को साथ में थाने लेकर आई. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच भी कर रही है.
ये भी पढ़ें-