बेगूसराय: बिहार में ताबड़तोड़ एसटीएफ की कार्रवाई हो रही है. जहां बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने जिला के चेरियाबरियापुर थाना क्षेत्र के तीन लाख का इनामी दुर्दांत कुख्यात अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो को दिल्ली स्थित हरिनगर से गिरफ्तार किया है. नागमणि करीब दो दर्जन मामलों में वांछित था. वह हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कांडों में फरार था.
कुख्यात नागमणि चढ़ा पुलिस के हत्थे: बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात अपराधी कुंभी निवासी नागमणि महतो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसकी गिरफ्तारी के लिए SDPO मंझौल के नेतृत्व में चेरियाबरियापुर थाना की पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई एवं STF SOG-03 की संयुक्त कार्रवाई में की गई है. नागमणि महतो के विरुद्ध हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती, दुष्कर्म जैसे 20 से अधिक संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
"तीन लाख का इनामी अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो को दिल्ली स्थित हरिनगर से गिरफ्तार किया गया है. इस अपराधी पर बेगूसराय और इसके बाहर लगभग बीस आपराधिक मामला दर्ज हैं. उसके गिरफ्तारी से बेगूसराय में अपराध पर अंकुश लगेगा." -मनीष, एसपी, बेगूसराय
पुलिस लगातार कर रही थी छापेमारी: बेगूसराय पुलिस अधीक्षक मनीष के निर्देश पर इसके छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. एसपी मनीष ने बताया की नागमणि महतो बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर थाना अन्तर्गत कुम्भी गांव का रहने वाला है. कुख्यात अपराधकर्मी नागमणि महतो को दिल्ली स्थित हरिनगर से गिरफ्तार किया गया. इसके द्वारा रंगदारी, हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया था.
ये भी पढ़ें
जमुई का इनामी अपराधी बबूआ यादव गिरफ्तार, कई संगीन मामले दर्ज