ETV Bharat / state

3 लाख का इनामी नागमणि महतो दिल्ली से गिरफ्तार, बेगूसराय में हत्या-रंगदारी सहित 20 आपराधिक मामले दर्ज - Criminal Nagmani Mahato arrested - CRIMINAL NAGMANI MAHATO ARRESTED

STF Arrested Nagmani From Delhi: आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात अपराधी नागमणि महतो को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर तीन लाख रुपये का इनाम था. वह पुलिस को चकमा देकर दिल्ली में छुपा हुआ था. कुख्यात अपराधी नागमणि पर बेगूसराय और इसके बाहर लगभग 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 3:33 PM IST

बेगूसराय: बिहार में ताबड़तोड़ एसटीएफ की कार्रवाई हो रही है. जहां बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने जिला के चेरियाबरियापुर थाना क्षेत्र के तीन लाख का इनामी दुर्दांत कुख्यात अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो को दिल्ली स्थित हरिनगर से गिरफ्तार किया है. नागमणि करीब दो दर्जन मामलों में वांछित था. वह हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कांडों में फरार था.

कुख्यात नागमणि चढ़ा पुलिस के हत्थे: बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात अपराधी कुंभी निवासी नागमणि महतो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसकी गिरफ्तारी के लिए SDPO मंझौल के नेतृत्व में चेरियाबरियापुर थाना की पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई एवं STF SOG-03 की संयुक्त कार्रवाई में की गई है. नागमणि महतो के विरुद्ध हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती, दुष्कर्म जैसे 20 से अधिक संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

"तीन लाख का इनामी अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो को दिल्ली स्थित हरिनगर से गिरफ्तार किया गया है. इस अपराधी पर बेगूसराय और इसके बाहर लगभग बीस आपराधिक मामला दर्ज हैं. उसके गिरफ्तारी से बेगूसराय में अपराध पर अंकुश लगेगा." -मनीष, एसपी, बेगूसराय

पुलिस लगातार कर रही थी छापेमारी: बेगूसराय पुलिस अधीक्षक मनीष के निर्देश पर इसके छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. एसपी मनीष ने बताया की नागमणि महतो बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर थाना अन्तर्गत कुम्भी गांव का रहने वाला है. कुख्यात अपराधकर्मी नागमणि महतो को दिल्ली स्थित हरिनगर से गिरफ्तार किया गया. इसके द्वारा रंगदारी, हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें

बेगूसराय: बिहार में ताबड़तोड़ एसटीएफ की कार्रवाई हो रही है. जहां बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने जिला के चेरियाबरियापुर थाना क्षेत्र के तीन लाख का इनामी दुर्दांत कुख्यात अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो को दिल्ली स्थित हरिनगर से गिरफ्तार किया है. नागमणि करीब दो दर्जन मामलों में वांछित था. वह हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कांडों में फरार था.

कुख्यात नागमणि चढ़ा पुलिस के हत्थे: बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात अपराधी कुंभी निवासी नागमणि महतो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसकी गिरफ्तारी के लिए SDPO मंझौल के नेतृत्व में चेरियाबरियापुर थाना की पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई एवं STF SOG-03 की संयुक्त कार्रवाई में की गई है. नागमणि महतो के विरुद्ध हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती, दुष्कर्म जैसे 20 से अधिक संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

"तीन लाख का इनामी अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो को दिल्ली स्थित हरिनगर से गिरफ्तार किया गया है. इस अपराधी पर बेगूसराय और इसके बाहर लगभग बीस आपराधिक मामला दर्ज हैं. उसके गिरफ्तारी से बेगूसराय में अपराध पर अंकुश लगेगा." -मनीष, एसपी, बेगूसराय

पुलिस लगातार कर रही थी छापेमारी: बेगूसराय पुलिस अधीक्षक मनीष के निर्देश पर इसके छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. एसपी मनीष ने बताया की नागमणि महतो बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर थाना अन्तर्गत कुम्भी गांव का रहने वाला है. कुख्यात अपराधकर्मी नागमणि महतो को दिल्ली स्थित हरिनगर से गिरफ्तार किया गया. इसके द्वारा रंगदारी, हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें

बेगूसराय HDFC बैंक लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन अपराधी को हथियार और पैसों के साथ दबोचा - Loot In Begusarai

कुख्यात पवन चौधरी पुलिस के हत्थे चढ़ा, दियारा में चलाता था आपराधिक नेटवर्क, तीन अवैध राइफल सहित 29 गोलियां बरामद - Criminal arrested in Khagaria

मधुबनी पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी ओम प्रकाश को किया गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद - Criminals Arrested In Madhubani

जमुई का इनामी अपराधी बबूआ यादव गिरफ्तार, कई संगीन मामले दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.