ETV Bharat / state

बेगूसराय में जहरीली शराब का कहर! रात में गई आंख की रोशनी, सुबह हो गई मौत - BEGUSARAI HOOCH TRAGEDY

बेगूसराय में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. मेडिकल टीम बनाकर एक शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

begusarai poisonous liquor
बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2024, 3:36 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. कथित रूप से शराब पीने के बाद दोनों की मौत होने की बात कही जा रही है. इस मामले मे एक व्यक्ति के शव का मेडिकल बोर्ड बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुटी है. पुलिस प्रसाशन ने अब तक शराब पीने से मौत होने की पुष्टि नहीं की है.

किसकी हुई मौतः मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मैदा शाहपुर के रहने वाले ग्रामीण चिकित्सक चुनचुन सिंह एवं उनके कंपाउंड हरे राम तांती के रूप में की गई है. मृतक चुनचुन सिंह का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. जबकि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गठित टीम की देखरेख में हरे राम तांती का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.

बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत. (ETV Bharat)

कैसे हुई मौत: बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात उनकी क्लीनिक पर हरे राम तांती को परिजनों के द्वारा लाया गया. परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी आंख की रोशनी चली गयी है. पूछे जाने पर बताया कि हरेराम तांती कभी कभी शराब पीता था. सिविल सर्जन ने बताया कि इलाज करने के बाद उसे सदर अस्पताल जाने को कहा गया. परिजनों ने सुबह सदर अस्पताल ले जाने की बात कही थी. बुधवार सुबह उसकी मौत हो गयी.

इलाके में सनसनीः सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में रात में ही पुलिस को सूचना दे दी गयी थी. इस मामले मे ऐहतियात के तौर पर पुलिस विभाग और एक्साइज विभाग मिलकर कार्रवाई कर रही है. सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. उधर, शराब पीने से कथित मौत की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. शराब की खरीद और बिक्री करने वालों में दहशत का माहौल है.

begusarai poisonous liquor
बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत (ETV Bharat)

"50 वर्षीय हरेराम तांती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की सूचना मिली थी. मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है. एक अन्य व्यक्ति की मौत के बारे में मीडिया से जानकारी मिल रही है. दूसरे मृतक के बारे मे बताया जा रहा है कि वो एक दवा दुकान चलाता था. इस संबंध में उनके परिवार से पूछताछ की जा रही है."- मनीष, एसपी बेगूसराय

इसे भी पढ़ेंः 'तस्करी प्रशासन का बिजनेस बन गया है..' सिवान में जहरीली शराब से मौत पर खड़े हुए सवाल

इसे भी पढ़ेंः '3 बार देसी शराब लाकर घर में पिए, फिर सोए तो उठे नहीं..' नवगछिया में मृतक की पत्नी ने बयां की सच्चाई

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. कथित रूप से शराब पीने के बाद दोनों की मौत होने की बात कही जा रही है. इस मामले मे एक व्यक्ति के शव का मेडिकल बोर्ड बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुटी है. पुलिस प्रसाशन ने अब तक शराब पीने से मौत होने की पुष्टि नहीं की है.

किसकी हुई मौतः मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मैदा शाहपुर के रहने वाले ग्रामीण चिकित्सक चुनचुन सिंह एवं उनके कंपाउंड हरे राम तांती के रूप में की गई है. मृतक चुनचुन सिंह का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. जबकि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गठित टीम की देखरेख में हरे राम तांती का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.

बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत. (ETV Bharat)

कैसे हुई मौत: बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात उनकी क्लीनिक पर हरे राम तांती को परिजनों के द्वारा लाया गया. परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी आंख की रोशनी चली गयी है. पूछे जाने पर बताया कि हरेराम तांती कभी कभी शराब पीता था. सिविल सर्जन ने बताया कि इलाज करने के बाद उसे सदर अस्पताल जाने को कहा गया. परिजनों ने सुबह सदर अस्पताल ले जाने की बात कही थी. बुधवार सुबह उसकी मौत हो गयी.

इलाके में सनसनीः सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में रात में ही पुलिस को सूचना दे दी गयी थी. इस मामले मे ऐहतियात के तौर पर पुलिस विभाग और एक्साइज विभाग मिलकर कार्रवाई कर रही है. सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. उधर, शराब पीने से कथित मौत की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. शराब की खरीद और बिक्री करने वालों में दहशत का माहौल है.

begusarai poisonous liquor
बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत (ETV Bharat)

"50 वर्षीय हरेराम तांती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की सूचना मिली थी. मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है. एक अन्य व्यक्ति की मौत के बारे में मीडिया से जानकारी मिल रही है. दूसरे मृतक के बारे मे बताया जा रहा है कि वो एक दवा दुकान चलाता था. इस संबंध में उनके परिवार से पूछताछ की जा रही है."- मनीष, एसपी बेगूसराय

इसे भी पढ़ेंः 'तस्करी प्रशासन का बिजनेस बन गया है..' सिवान में जहरीली शराब से मौत पर खड़े हुए सवाल

इसे भी पढ़ेंः '3 बार देसी शराब लाकर घर में पिए, फिर सोए तो उठे नहीं..' नवगछिया में मृतक की पत्नी ने बयां की सच्चाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.