चित्तौड़गढ़ : बेगू विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने तंजानिया में बंदी बनाए गए मुकेश मेनारिया की रिहाई की मांग को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र में लिखा कि मुकेश पिछले छह साल से स्विट्जरलैंड में रसोइए का काम कर रहा था. वहीं, वह भारत लौटने चाहता था, लेकिन उसे जबरन फर्म के मालिक ने युगांडा भेज दिया और उसे बंधक बनाकर वहां रखा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मुकेश का पिछले दो माह से उसके परिवार से कोई संपर्क नहीं हो सका है. ऐसे में परिजन बहुत चिंतित हैं.
उनके पुत्र विष्णु मेनारिया ने अपने स्तर पर मुकेश के संबंध में जानकारी हासिल की, जिसमें पता चला कि उसके पिता को युगांडा में किसी फैक्ट्री या किसी निजी स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया था. विष्णु ने युगांडा पुलिस को अपने पिता के बंदी बनाए जाने की सूचना दी. इस पर युगांडा पुलिस ने फर्म के मालिक की बेटी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद मुकेश को फर्जी तरीके से युगांडा से तंजानिया भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें - जोधपुर के लाल की कांगो में मौत, शव को लाने के लिए परिजन कर रहे जद्दोजहद
अब मुकेश को तंजानिया पुलिस ने अपनी कस्टडी में रखा है. अपने पत्र में विधायक धाकड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तंजानिया सरकार से संपर्क कर मुकेश की रिहाई की गुहार लगाई है. आपको बता दें कि गत दिनों ब्राह्मण संगठनों ने भी जिला कलेक्टर के जरिए प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर मुकेश के मामले में मदद करने की अपील की थी.