रांचीः पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने एक बार फिर पाला बदला है. मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव, प्रदेश कांग्रेस के वरीय को-ऑर्डिनेटर मोहन मार्क्रम ने राधाकृष्ण किशोर को पार्टी का पट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई.
कांग्रेस को मिलेगी मजबूतीः प्रदेश अध्यक्ष
इस अवसर पर केशव महतो कमलेश ने कहा कि राधाकृष्ण किशोर के कांग्रेस में आने से झारखंड में पार्टी को निश्चित रूप से नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि राधाकृष्ण किशोर जब विधायक थे तो अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी किया. अपने क्षेत्र के विकास के लिए वे सतत प्रयत्नशील रहे. लंबे राजनीतिक जीवन में इन्होंने हमेशा जनता के हितों और झारखंड की आर्थिक समृद्धि के बारे में चिंता की.
राधाकृष्ण आर्थिक मामलों के हैं जानकार
वहीं इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि राधाकृष्ण किशोर आर्थिक मामलों के अच्छे जानकार हैं और क्षेत्र के विकास के लिए विशेष रूप से हमेशा वित्तीय प्रबंधन की सिफारिश किया करते हैं. विगत चार दशक से व्यक्तिगत और राजनीतिक रूप से किशोर जी के साथ आर्थिक और राजनीतिक मसलों पर विमर्श होता रहा.इन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए और उग्रवाद प्रभावित छतरपुर विधानसभा को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया.
कांग्रेस से मेरा अटूट रिश्ताः राधाकृष्ण
वहीं कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियों के कारण मुझे कांग्रेस से दूर होना पड़ा था, लेकिन मैं जहां भी रहा कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों से बंधा रहा. अपने राजनीतिक जीवन में मैंने इंदिरा जी को अपना आदर्श माना है और आज भी कांग्रेस के साथ मेरा अटूट रिश्ता है. आने वाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ छतरपुर विधानसभा ही नहीं, पूरे पलामू प्रमंडल और राज्य स्तर पर महागठबंधन और कांग्रेस की मजबूती दिखेगी.
पाला बदलते रहे हैं राधाकृष्ण किशोर
राधाकृष्ण किशोर संयुक्त बिहार के समय विधायक और मंत्री रहे हैं. हाल के वर्षों में राधाकृष्ण किशोर पाला बदलते रहे हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद राधाकृष्ण किशोर जदयू, भाजपा, आजसू और राजद में थे. लेकिन एक बार फिर कांग्रेस का दामन थामा है.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: टिकट कटने पर बागी हुईं कुमकुम देवी, अन्य पार्टी से लड़ेंगी चुनाव