ETV Bharat / state

शाहपुरा में जुलूस पर पत्थरबाजी के विरोध में आज बिजयनगर बंद, पुलिस व प्रशासन अलर्ट - Shahpura Jahazpur Stone Pelting - SHAHPURA JAHAZPUR STONE PELTING

Beawar bijainagar City Band : शाहपुरा के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर निकले जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना के विरोध में रविवार को ब्यावर का बिजयनगर शहर बंद रहा. मुस्लिम समुदाय की ओर से बारावफात पर जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया गया है.

बिजयनगर शहर बंद
बिजयनगर शहर बंद (ETV Bharat Beawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 12:33 PM IST

ब्यावर : शाहपुरा के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर भगवान पीतांबर के बेवाण पर पथराव की घटना के विरोध में रविवार को बिजयनगर शहर सम्पूर्ण बंद है. शहर के प्रमुख बाजार महावीर बाजार बापू बाजार कृषि मंडी चौराहा सब्जी मंडी कृषि मंडी चाय नाश्ता पान की थड़ी सहित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद हैं. हिन्दू संगठनों के आह्वान पर घटना के विरोध में सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद का समर्थन किया है. वहीं, मस्जिद कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य इख्तियार अली ने बताया कि बिजयनगर बंद के चलते मुस्लिम समुदाय की ओर से बारावफात पर जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया गया है.

जहाजपुर में हुई घटना के विरोध में आज शहर बंद का आह्वान किया था. सभी हिंदू भाइयों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद का समर्थन किया है. सभी व्यापारियों का भी हमें समर्थन है. : अरुण कुमार जोशी, प्रखंड अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद, बिजयनगर

पढ़ें. शाहपुरा में बवाल : भगवान पीतांबर के बेवाण पर पथराव, लोगों के साथ धरने पर बैठे भाजपा विधायक, 9 हिरासत में

बारावफात पर जुलूस नहीं निकलने का फैसला : रविवार सुबह से ही हिंदूवादी संगठनों ने शहर के मुख्य बाजारों में घूम-घूम कर जहाजपुर में बेवान पर पत्थरबाजी की घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसकी भी मांग की. बिजयनगर बंद के चलते मुस्लिम समुदाय ने सोमवार को बारावफात पर निकलने वाले जुलूस को नहीं निकलने का फैसला किया है और भाईचारे का संदेश दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है और शहर के मुख्य बाजारों में पुलिस प्रशासन लगातार गश्त कर रहा है.

ये है मामला : दरअसल, शाहपुरा जिले में 14 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी पर भगवान पीतांबर का बेवाण जलविहार के बाद एक धार्मिक स्थल पर पहुंचा था. इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों की ओर से जुलूस पर पत्थरबाजी की गई. इसके विरोध में जिले हिंदू संगठन धरने पर बैठ गए थे, जो रविवार देर रात प्रशासन से वार्ता के बाद समाप्त हुआ.

पढ़ें. जहाजपुर में जुलूस पर पत्थरबाजी : प्रशासन से वार्ता के बाद हिंदू संगठनों का धरना समाप्त, अब तक 50 डिटेन

ब्यावर : शाहपुरा के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर भगवान पीतांबर के बेवाण पर पथराव की घटना के विरोध में रविवार को बिजयनगर शहर सम्पूर्ण बंद है. शहर के प्रमुख बाजार महावीर बाजार बापू बाजार कृषि मंडी चौराहा सब्जी मंडी कृषि मंडी चाय नाश्ता पान की थड़ी सहित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद हैं. हिन्दू संगठनों के आह्वान पर घटना के विरोध में सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद का समर्थन किया है. वहीं, मस्जिद कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य इख्तियार अली ने बताया कि बिजयनगर बंद के चलते मुस्लिम समुदाय की ओर से बारावफात पर जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया गया है.

जहाजपुर में हुई घटना के विरोध में आज शहर बंद का आह्वान किया था. सभी हिंदू भाइयों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद का समर्थन किया है. सभी व्यापारियों का भी हमें समर्थन है. : अरुण कुमार जोशी, प्रखंड अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद, बिजयनगर

पढ़ें. शाहपुरा में बवाल : भगवान पीतांबर के बेवाण पर पथराव, लोगों के साथ धरने पर बैठे भाजपा विधायक, 9 हिरासत में

बारावफात पर जुलूस नहीं निकलने का फैसला : रविवार सुबह से ही हिंदूवादी संगठनों ने शहर के मुख्य बाजारों में घूम-घूम कर जहाजपुर में बेवान पर पत्थरबाजी की घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसकी भी मांग की. बिजयनगर बंद के चलते मुस्लिम समुदाय ने सोमवार को बारावफात पर निकलने वाले जुलूस को नहीं निकलने का फैसला किया है और भाईचारे का संदेश दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है और शहर के मुख्य बाजारों में पुलिस प्रशासन लगातार गश्त कर रहा है.

ये है मामला : दरअसल, शाहपुरा जिले में 14 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी पर भगवान पीतांबर का बेवाण जलविहार के बाद एक धार्मिक स्थल पर पहुंचा था. इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों की ओर से जुलूस पर पत्थरबाजी की गई. इसके विरोध में जिले हिंदू संगठन धरने पर बैठ गए थे, जो रविवार देर रात प्रशासन से वार्ता के बाद समाप्त हुआ.

पढ़ें. जहाजपुर में जुलूस पर पत्थरबाजी : प्रशासन से वार्ता के बाद हिंदू संगठनों का धरना समाप्त, अब तक 50 डिटेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.