ETV Bharat / state

धनबाद में दुर्गोत्सव की धूम, रोशनी से नहाया लुबी सर्कुलर रोड - Durga Puja 2024 - DURGA PUJA 2024

Durga puja in Dhanbad. धनबाद में यूथ क्लब दुर्गा पूजा समिति की ओर से की गई विद्युत सज्जा लोगों को आकर्षित कर रही है.

Durga Puja In Dhanbad
धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड पर की गई विद्युत सज्जा. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 2:50 PM IST

धनबादः जिले में दुर्गा पूजा की धूम है.धनबाद शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गए हैं और आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. इन दिनों लुबी सर्कुलर रोड रंगबिरंगी रोशनी से जगमग कर रहा है. यहां यूथ क्लब सेवा समिति की ओर से सजावट की गई है. पूजा समिति अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है.

भूत-प्रेत और कार्टून कैरेक्टर बच्चों को कर रहे रोमांचित

पूजा समिति की ओर से लुबी सर्कुलर रोड को डेढ़ किलोमीटर तक सजाया गया है. पेड़ों पर लगाई गई रंग-बिरंगी लाइटों की झालरों के साथ बीच-बीच में बच्चों का मनोरंजन करने वाले कैरेक्टर लगाए गए हैं. जिसमें एसएसएलएनटी के समीप दो भूत बनाए गए हैं. साथ ही वहां से गुजरने पर डरावनी आवाजें भी निकलती हैं, जो आने-जाने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. यही नहीं जगह-जगह कार्टून कैरेक्टर भी बनाए गए हैं.

धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड पर की गई विद्युत सज्जा और जानकारी देते पूजा समिति के सचिव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

लुबी सर्कुलर रोड पर आकर्षक सजावट

शाम ढलने के बाद लोग विद्युत सज्जा देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. लोगों ने कहा कि इस वर्ष बेहद ही आकर्षक ढंग से लाइटिंग की गई है, जो काफी अच्छा लग रहा है. बताते चलें कि हर साल पूजा समिति की ओर से अच्छी लाइटिंग की जाती है, लेकिन इस बार और भी खास तरीके से सजावट की गई है.

Durga Puja In Dhanbad
धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड पर की गई विद्युत सज्जा. (फोटो-ईटीवी भारत)

पूजा समिति के सचिव ने दी जानकारी

इस संबंध में दुर्गा पूजा समिति के सचिव सम्राट चौधरी ने बताया कि इस बार का पूजा का बजट करीब 45 लाख है. जिसमें लाइटिंग पर 30 लाख रुपये खर्च की गई है. डेढ़ किमी के रेंज में सड़क की दोनों ओर लाइटें लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र में पूरे 10 दिनों तक पूरी रात सड़क जगमग करेगी.

Durga Puja In Dhanbad
धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड पर बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाए गए भूत-प्रेत (फोटो-ईटीवी भारत)

उन्होंने बताया समिति की विद्युत सज्जा पूरे जिले में अव्वल रहती है. इस बार यह लाइटिंग पूरे राज्य भर में अव्वल होनेवाली है. लाइटिंग के साथ बच्चों के मनोरंजन के उद्देश्य से जंगली जीव-जंतु, पेड़-पौधे, ड्रैगन, भूत-प्रेत, परी, कार्टून कैरेक्टर लगाए गए हैं.

Durga Puja In Dhanbad
धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड पर की गई विद्युत सज्जा. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें-

दुर्गा पूजा 2024: बकरी बाजार में दिखेगा भव्य राजस्थानी महलों का थीम, 90 लाख का रखा गया बजट - Bakri Bazaar Pooja Pandal

कोडरमा के पंडालों में दिखेगी दक्षिण भारतीय मंदिरों की झलक - Puja Pandal in Koderma

दुर्गा पूजा 2024: करोड़ों की लागत से बना अयोध्या राम मंदिर प्रारूप का पूजा पंडाल, सबसे पहले 28 फीट 3D हनुमान के होंगे दर्शन - Durga Puja Pandal in Ranchi

धनबादः जिले में दुर्गा पूजा की धूम है.धनबाद शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गए हैं और आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. इन दिनों लुबी सर्कुलर रोड रंगबिरंगी रोशनी से जगमग कर रहा है. यहां यूथ क्लब सेवा समिति की ओर से सजावट की गई है. पूजा समिति अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है.

भूत-प्रेत और कार्टून कैरेक्टर बच्चों को कर रहे रोमांचित

पूजा समिति की ओर से लुबी सर्कुलर रोड को डेढ़ किलोमीटर तक सजाया गया है. पेड़ों पर लगाई गई रंग-बिरंगी लाइटों की झालरों के साथ बीच-बीच में बच्चों का मनोरंजन करने वाले कैरेक्टर लगाए गए हैं. जिसमें एसएसएलएनटी के समीप दो भूत बनाए गए हैं. साथ ही वहां से गुजरने पर डरावनी आवाजें भी निकलती हैं, जो आने-जाने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. यही नहीं जगह-जगह कार्टून कैरेक्टर भी बनाए गए हैं.

धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड पर की गई विद्युत सज्जा और जानकारी देते पूजा समिति के सचिव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

लुबी सर्कुलर रोड पर आकर्षक सजावट

शाम ढलने के बाद लोग विद्युत सज्जा देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. लोगों ने कहा कि इस वर्ष बेहद ही आकर्षक ढंग से लाइटिंग की गई है, जो काफी अच्छा लग रहा है. बताते चलें कि हर साल पूजा समिति की ओर से अच्छी लाइटिंग की जाती है, लेकिन इस बार और भी खास तरीके से सजावट की गई है.

Durga Puja In Dhanbad
धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड पर की गई विद्युत सज्जा. (फोटो-ईटीवी भारत)

पूजा समिति के सचिव ने दी जानकारी

इस संबंध में दुर्गा पूजा समिति के सचिव सम्राट चौधरी ने बताया कि इस बार का पूजा का बजट करीब 45 लाख है. जिसमें लाइटिंग पर 30 लाख रुपये खर्च की गई है. डेढ़ किमी के रेंज में सड़क की दोनों ओर लाइटें लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र में पूरे 10 दिनों तक पूरी रात सड़क जगमग करेगी.

Durga Puja In Dhanbad
धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड पर बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाए गए भूत-प्रेत (फोटो-ईटीवी भारत)

उन्होंने बताया समिति की विद्युत सज्जा पूरे जिले में अव्वल रहती है. इस बार यह लाइटिंग पूरे राज्य भर में अव्वल होनेवाली है. लाइटिंग के साथ बच्चों के मनोरंजन के उद्देश्य से जंगली जीव-जंतु, पेड़-पौधे, ड्रैगन, भूत-प्रेत, परी, कार्टून कैरेक्टर लगाए गए हैं.

Durga Puja In Dhanbad
धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड पर की गई विद्युत सज्जा. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें-

दुर्गा पूजा 2024: बकरी बाजार में दिखेगा भव्य राजस्थानी महलों का थीम, 90 लाख का रखा गया बजट - Bakri Bazaar Pooja Pandal

कोडरमा के पंडालों में दिखेगी दक्षिण भारतीय मंदिरों की झलक - Puja Pandal in Koderma

दुर्गा पूजा 2024: करोड़ों की लागत से बना अयोध्या राम मंदिर प्रारूप का पूजा पंडाल, सबसे पहले 28 फीट 3D हनुमान के होंगे दर्शन - Durga Puja Pandal in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.