धनबादः जिले में दुर्गा पूजा की धूम है.धनबाद शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गए हैं और आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. इन दिनों लुबी सर्कुलर रोड रंगबिरंगी रोशनी से जगमग कर रहा है. यहां यूथ क्लब सेवा समिति की ओर से सजावट की गई है. पूजा समिति अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है.
भूत-प्रेत और कार्टून कैरेक्टर बच्चों को कर रहे रोमांचित
पूजा समिति की ओर से लुबी सर्कुलर रोड को डेढ़ किलोमीटर तक सजाया गया है. पेड़ों पर लगाई गई रंग-बिरंगी लाइटों की झालरों के साथ बीच-बीच में बच्चों का मनोरंजन करने वाले कैरेक्टर लगाए गए हैं. जिसमें एसएसएलएनटी के समीप दो भूत बनाए गए हैं. साथ ही वहां से गुजरने पर डरावनी आवाजें भी निकलती हैं, जो आने-जाने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. यही नहीं जगह-जगह कार्टून कैरेक्टर भी बनाए गए हैं.
लुबी सर्कुलर रोड पर आकर्षक सजावट
शाम ढलने के बाद लोग विद्युत सज्जा देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. लोगों ने कहा कि इस वर्ष बेहद ही आकर्षक ढंग से लाइटिंग की गई है, जो काफी अच्छा लग रहा है. बताते चलें कि हर साल पूजा समिति की ओर से अच्छी लाइटिंग की जाती है, लेकिन इस बार और भी खास तरीके से सजावट की गई है.
पूजा समिति के सचिव ने दी जानकारी
इस संबंध में दुर्गा पूजा समिति के सचिव सम्राट चौधरी ने बताया कि इस बार का पूजा का बजट करीब 45 लाख है. जिसमें लाइटिंग पर 30 लाख रुपये खर्च की गई है. डेढ़ किमी के रेंज में सड़क की दोनों ओर लाइटें लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र में पूरे 10 दिनों तक पूरी रात सड़क जगमग करेगी.
उन्होंने बताया समिति की विद्युत सज्जा पूरे जिले में अव्वल रहती है. इस बार यह लाइटिंग पूरे राज्य भर में अव्वल होनेवाली है. लाइटिंग के साथ बच्चों के मनोरंजन के उद्देश्य से जंगली जीव-जंतु, पेड़-पौधे, ड्रैगन, भूत-प्रेत, परी, कार्टून कैरेक्टर लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
कोडरमा के पंडालों में दिखेगी दक्षिण भारतीय मंदिरों की झलक - Puja Pandal in Koderma