ETV Bharat / state

भालू ने कोर्ट में डाला डेरा, जानिए क्या माजरा है - BEAR IN KANKER COURT

कांकेर न्यायालय परिसर के भीतर दो दिनों से भालू ने डेरा डाल रखा है. भालू की मौजूदगी से यहां पहुंचने वाले लोगों में दहशत है.

BEAR IN KANKER COURT
कांकेर कोर्ट में भालू (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 7, 2024, 1:22 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 1:44 PM IST

कांकेर: न्यायालय परिसर में एक बार फिर भालू घुस आया है. बुधवार को भी भालू न्यायालय परिसर में दाखिल हुआ था, लेकिन रात में भाग निकला. गुरुवार सुबह होते ही भालू फिर से लौट आया है. भालू ने एक वनकर्मी को घायल भी कर दिया है.

कांकेर कोर्ट में भालू की दहशत: जिला न्यायालय परिसर में घुसे भालू ने एक वनकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया. गनीमत रही कि अन्य मौजूद वनकर्मियों ने भालू को खदेड़ा नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी. दो दिनों से भालू के कोर्ट परिसर के भीतर मौजूद होने से लोगों में दहशत है. वहीं न्यायालय परिसर के ठीक सामने कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के दफ्तर हैं.

कांकेर कोर्ट में भालू से दहशत (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर में जंगली जानवारों का आतंक: कांकेर नगर चारों तरफ से पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है. यही वजह है कि यहां जंगली जानवरों का आतंक लगातार बना हुआ है. आए दिन भालू, तेंदुआ जैसे जंगली जानवर रिहायसी इलाकों में पहुंच रहे हैं. भोजन, पानी की तलाश में भटकने के दौरान यह जंगली जानवर लोगों पर हमला भी कर रहे हैं.

कांकेर में भालुओं की बहुतायत: कांकेर नगर के आसपास के जंगलों में कई भालू हैं. जंगलों में छोटी छोटी डबरी बनाई गई है, लेकिन इसमें पानी की कमी रहती है. फलदार वृक्षों की संख्या भी जंगलों में घट रही है. लिहाजा भोजन पानी की तलाश में भालू जंगल से रिहायशी इलाके का रुख करते हैं.

bear in Kanker court
कांकेर कोर्ट में भालू (ETV Bharat Chhattisgarh)

जामवंत परियोजना क्या है: कांकेर नगर के आसपास शिवनगर-ठेलकाबोड की पहाड़ियों में 2014-2015 में 30 हजार हेक्टेयर भूमि में वन विभाग ने भालू विचरण और रहवास क्षेत्र बनाया था. जिसका नाम जामवंत परियोजना दिया गया था. इस परियोजना के तहत अमरूद,बेर,जामुन जैसे फलदार वृक्ष लगाना था. वन विभाग ने फलदार पौधे तो लगाए लेकिन कोई भी फल देने लायक नहीं बन पाया. अब भालुओं को शहर की तरफ भोजन के लिए आना पड़ता है.

देर रात साइकिल से जंगल पार कर रहा था युवक, तभी पीछे पड़ गया भालू
मरवाही वन मंडल के मझगवां में मादा भालू बच्चे के साथ पहुंची गांव के करीब, ग्रामीणों ने भालुओं को खदेड़ा
धान काटने के बाद नीम के पेड़ के नीचे आराम कर रही थी महिला, तभी दबे पांव आई मौत

कांकेर: न्यायालय परिसर में एक बार फिर भालू घुस आया है. बुधवार को भी भालू न्यायालय परिसर में दाखिल हुआ था, लेकिन रात में भाग निकला. गुरुवार सुबह होते ही भालू फिर से लौट आया है. भालू ने एक वनकर्मी को घायल भी कर दिया है.

कांकेर कोर्ट में भालू की दहशत: जिला न्यायालय परिसर में घुसे भालू ने एक वनकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया. गनीमत रही कि अन्य मौजूद वनकर्मियों ने भालू को खदेड़ा नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी. दो दिनों से भालू के कोर्ट परिसर के भीतर मौजूद होने से लोगों में दहशत है. वहीं न्यायालय परिसर के ठीक सामने कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के दफ्तर हैं.

कांकेर कोर्ट में भालू से दहशत (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर में जंगली जानवारों का आतंक: कांकेर नगर चारों तरफ से पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है. यही वजह है कि यहां जंगली जानवरों का आतंक लगातार बना हुआ है. आए दिन भालू, तेंदुआ जैसे जंगली जानवर रिहायसी इलाकों में पहुंच रहे हैं. भोजन, पानी की तलाश में भटकने के दौरान यह जंगली जानवर लोगों पर हमला भी कर रहे हैं.

कांकेर में भालुओं की बहुतायत: कांकेर नगर के आसपास के जंगलों में कई भालू हैं. जंगलों में छोटी छोटी डबरी बनाई गई है, लेकिन इसमें पानी की कमी रहती है. फलदार वृक्षों की संख्या भी जंगलों में घट रही है. लिहाजा भोजन पानी की तलाश में भालू जंगल से रिहायशी इलाके का रुख करते हैं.

bear in Kanker court
कांकेर कोर्ट में भालू (ETV Bharat Chhattisgarh)

जामवंत परियोजना क्या है: कांकेर नगर के आसपास शिवनगर-ठेलकाबोड की पहाड़ियों में 2014-2015 में 30 हजार हेक्टेयर भूमि में वन विभाग ने भालू विचरण और रहवास क्षेत्र बनाया था. जिसका नाम जामवंत परियोजना दिया गया था. इस परियोजना के तहत अमरूद,बेर,जामुन जैसे फलदार वृक्ष लगाना था. वन विभाग ने फलदार पौधे तो लगाए लेकिन कोई भी फल देने लायक नहीं बन पाया. अब भालुओं को शहर की तरफ भोजन के लिए आना पड़ता है.

देर रात साइकिल से जंगल पार कर रहा था युवक, तभी पीछे पड़ गया भालू
मरवाही वन मंडल के मझगवां में मादा भालू बच्चे के साथ पहुंची गांव के करीब, ग्रामीणों ने भालुओं को खदेड़ा
धान काटने के बाद नीम के पेड़ के नीचे आराम कर रही थी महिला, तभी दबे पांव आई मौत
Last Updated : Nov 7, 2024, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.