ETV Bharat / state

भैंस चरा रहे शख्स पर भालू ने किया हमला, शख्स के दोनों हाथ चबा गया भालू, दोस्तों ने बचाई जान - शख्स पर भालू ने किया हमला

Bear attacks on man in Palamu. पलामू में जंगली भालू ने आतंक मचा रखा है. भालू ने एक शख्स पर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. शख्स का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Bear Terror In Palamu
Bear Attacks On Man In Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 28, 2024, 9:16 PM IST

पलामूः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सेरका गांव के समीप जंगल में भालू ने एक शख्स पर हमला किया है. जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार भैंस चरा रहे एक व्यक्ति के दोनों हाथ चबा गया भालू. बड़ी मुश्किल से शख्स की जान बच पाई.

मवेशी चराने के दौरान भालू ने किया शख्स पर हमला

जानकारी के अनुसार सेरका गांव के रहने वाले छोटूनाथ सिंह भैंस और अपने मवेशियों को लेकर जंगल में चराने के लिए गया था. वह भैंस चरा ही रहा था कि इसी क्रम में उसपर भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से बचने के लिए छोटूनाथ ने हाथ का सहारा लिया, लेकिन भालू उसके दोनों हाथ चबा गया. मौके पर छोटूनाथ के दो अन्य साथी भी अपने मवेशी को चार रहे थे. भालू के हमले के देखने के बाद दोनों साथियों ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और भालू पर लाठी-डंडे से हमला किया. इसके बाद भालू किसी तरह छोटूनाथ को छोड़कर भाग गया. इसके बाद दोनों साथियों ने जख्मी छोटूनाथ को घर लाया. पहले घर में ही छोटूनाथ का प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार छोटूनाथ की हालत गंभीर बनी हुई है.

पलामू और गढ़वा के सीमावर्ती क्षेत्र में भालुओं ने बनाया ठिकाना

बताते चलें कि पलामू और गढ़वा के इलाके में तेंदुआ के बाद भालू का आतंक बढ़ गया है. पिछले सप्ताह गढ़वा के इलाके में भालू ने राशन लेने गए एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था. इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसका इलाज रांची में चल रहा है. एक लंबे अरसे के बाद इलाके में भालुओं की मौजूदगी की बात सामने आई है. भालू लगातार मानव जीवन को निशाना बना रहे हैं. दरअसल, पूरा इलाका पलामू टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है. पलामू और गढ़वा के सीमावर्ती क्षेत्र में भालू अपना नया ठिकाना बना रहे हैं. इससे पहले भालू की मौजूदगी लातेहार, गुमला और छत्तीसगढ़ सीमा पर थी.

पलामूः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सेरका गांव के समीप जंगल में भालू ने एक शख्स पर हमला किया है. जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार भैंस चरा रहे एक व्यक्ति के दोनों हाथ चबा गया भालू. बड़ी मुश्किल से शख्स की जान बच पाई.

मवेशी चराने के दौरान भालू ने किया शख्स पर हमला

जानकारी के अनुसार सेरका गांव के रहने वाले छोटूनाथ सिंह भैंस और अपने मवेशियों को लेकर जंगल में चराने के लिए गया था. वह भैंस चरा ही रहा था कि इसी क्रम में उसपर भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से बचने के लिए छोटूनाथ ने हाथ का सहारा लिया, लेकिन भालू उसके दोनों हाथ चबा गया. मौके पर छोटूनाथ के दो अन्य साथी भी अपने मवेशी को चार रहे थे. भालू के हमले के देखने के बाद दोनों साथियों ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और भालू पर लाठी-डंडे से हमला किया. इसके बाद भालू किसी तरह छोटूनाथ को छोड़कर भाग गया. इसके बाद दोनों साथियों ने जख्मी छोटूनाथ को घर लाया. पहले घर में ही छोटूनाथ का प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार छोटूनाथ की हालत गंभीर बनी हुई है.

पलामू और गढ़वा के सीमावर्ती क्षेत्र में भालुओं ने बनाया ठिकाना

बताते चलें कि पलामू और गढ़वा के इलाके में तेंदुआ के बाद भालू का आतंक बढ़ गया है. पिछले सप्ताह गढ़वा के इलाके में भालू ने राशन लेने गए एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था. इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसका इलाज रांची में चल रहा है. एक लंबे अरसे के बाद इलाके में भालुओं की मौजूदगी की बात सामने आई है. भालू लगातार मानव जीवन को निशाना बना रहे हैं. दरअसल, पूरा इलाका पलामू टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है. पलामू और गढ़वा के सीमावर्ती क्षेत्र में भालू अपना नया ठिकाना बना रहे हैं. इससे पहले भालू की मौजूदगी लातेहार, गुमला और छत्तीसगढ़ सीमा पर थी.

ये भी पढ़ें-

लातेहार में दो भालुओं ने किया बुजुर्ग पर हमला, हालत गंभीर

Bear Attack In Latehar: लातेहार में जंगली भालू ने किसान पर किया हमला, लड़कर बचाई जान

Bear Attack In Ranchi: रांची में भालू के हमले से सात लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.