नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सोरखा गांव स्थित बैंकट हॉल में आयोजित शादी समारोह में बीबीए का छात्र ने हर्ष फायरिंग की. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद किया है. थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार रात हर्ष वर्मा नामक युवक के फायरिंग किए जाने की सूचना मिली. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह बीबीए का छात्र है और उसने दिल्ली से अवैध हथियार खरीदा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिक्योरिटी गार्ड की मौत: वहीं एक अन्य मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 62 स्थित सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गए. उपचार के लिए उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई. मृतक का नाम माता प्रसाद था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
व्यक्ति का मोबाइल किया गया स्नैच: उधर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन में तैनात एक अधिकारी से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया. मामले में नोएडा एक्सटेंशन के रहने वाले अवनीश कुमार ने सेक्टर-113 थाने में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर कराया है. पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है. पीड़ित के अनुसार, वह ऑफिस के पास थे, जिस समय यह वारदात हुई.
यह भी पढ़ें-
- दिल्ली: ATM से नकदी चोरी करने वाले मेवाती गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
- नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 17 युवतियां सहित 32 गिरफ्तार
- ग्रेटर नोएडा में निर्माण कार्य के ठेके को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, एक घायल, 10 गिरफ्तार
- ग्रेटर नोएडा में उधारी का पैसा वापस मांगने पर हत्या, आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली