दुमका: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जश्न का माहौल है. मंदिर को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से सजाया गया है. रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया है. अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में काफी चहल-पहल देखी जा रही है.
प्रभु श्रीराम मंदिर के प्रतिष्ठापन की खुशी में बासुकीनाथ के पंडा-पुजारियों में उत्साह का माहौल है. इस शुभ अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए बासुकीनाथ धाम मंदिर की पूरी तरह से साफ-सफाई की गई और प्रांगण में मौजूद सभी मंदिरों को गंगा जल से साफ किया गया.
कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन: पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि यहां कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. बासुकीनाथ मंदिर को दीपों से सजाया जाएगा और मंदिर प्रबंधन और स्थानीय लोगों के सहयोग से हवन-पूजन के साथ-साथ भोग प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा. लोग सुबह से ही मंदिर में बाबा को जल चढ़ा रहे हैं और जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. मनोज पंडा ने बताया कि आज रात बाबा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा और क्षेत्र में उत्सव मनाया जायेगा.
अयोध्या की तर्ज पर सजाया गया बासुकीनाथ मंदिर: बाबा बासुकीनाथ मंदिर को उसी तर्ज पर आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है जिस तरह राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में राम मंदिर को सजाया गया है, इलाके के सभी लोगों ने अपने घरों को सजाया है. भक्तों ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के इष्ट भोलेनाथ थे, आज उनके राम की प्राण-प्रतिष्ठा है, इसलिए हम त्योहार मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिस्टुपुर के राम मंदिर में लगा 125 किलो का घंटा बना आकर्षण का केंद्र, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग
यह भी पढ़ें: आदिम जनजाति बिरहोर भी भक्तिरस में हुए सराबोर, मनाएंगे दीपोत्सव, राम भक्तों ने बांटी मिठाइयां और दीपक
यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खूंटी के मंदिरों में होगी विशेष पूजा, सोमवार को निकाली जाएगी शोभायात्रा