जगदलपुर/ दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर रहे महेंद्र कर्मा की बेटी तूलिका कर्मा हादसे का शिकार हो गई हैं. एनएच 63 जगदलपुर मार्ग पर उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जगदलपुर के मरेंगा के पास यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वाहन में तूलिका कर्मा सफर कर रही थी उसकी टक्कर दूसरे वाहन से हो गई. जिसके बाद गाड़ी गड्डे में गिर गई.
दंतेवाड़ा से जगदलपुर जाते वक्त हुआ हादसा: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा दंतेवाड़ा और जगलपुर के बीच हुआ. दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा अपने काफिले के साथ दंतेवाड़ा से जगदलपुर जा रही थी तभी उनकी गाड़ी दूसरे वाहन से टकरा गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तूलिका कर्मा को वाहन से निकालकर जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"बस्तर में तोकालाप और केशलूर के बीच मंगलवार को दो गाड़ियों की टक्कर हो गई. इसमें एक गाड़ी में दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा सवार थी. दूसरी गाड़ी में एक पति पत्नी और उनका एक बच्चा सवार था. तूलिका कर्मा जदगलपुर जा रही थी तभी राजुर के मरेंगा के पास यह हादसा हुआ. अचानक दूसरी कार के मुड़ने से यह दुर्घटना हुई. हादसों में दोनों गाड़ियों में सवार कुल 6 लोग घायल हो गए. जिसमें तूलिका कर्मा, उनका ड्राइवर और गनमैन शामिल है. इसके अलावा दूसरी गाड़ी में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हैं. सभी को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है": दिलबाग सिंह,परपा थाना प्रभारी
डिमरापाल अस्पताल में तूलिका कर्मा का इलाज जारी: जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में तूलिका कर्मा को भर्ती कराया गया है. तूलिका बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर महेंद्र कर्मा की बेटी हैं. 25 मई 2013 को झीरम नक्सली हमले में महेंद्र कर्मा को माओवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था. महेंद्र कर्मा को बस्तर की जनता बस्तर टाइगर के नाम से जानती है. उसके बाद उनकी पत्नी देवती कर्मा राजनीति में आई. देवती कर्मा सितंबर 2019 में हुए विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज किया था और विधायक बनीं थी.
तूलिका कर्मा का ड्राइवर और गनमैन भी हुआ घायल: इस हादसे में तूलिका कर्मा का ड्राइवर और गनमैन भी घायल हुआ है. उन दोनों का इलाज भी डिमरापाल मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. जिस गाड़ी से तूलिका कर्मा का वाहन टकराया उस गाड़ी में एक पति पत्नी और एक बच्चा सवार था. इनके नाम मीनाक्षी ठाकुर, रूपसिंह ठाकुर और गवेन्द्र ठाकुर है. इनको भी चोटें आई है. उन्हें भी डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.