जगदलपुर: बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव खत्म होने के बाद जगदलपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जगदलपुर लौटते समय सुरक्षाबलों के जवानों से भरी बस पलट गई है. बस में सवार 10 जवान घायल हो गए हैं. सभी जवान मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. घायल सीआरपीएफ के जवानों को उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया है.
जगदलपुर में जवानों से भरी बस पलटी: बस्तर लोकसभा क्षेत्र में बीते 19 अप्रैल को वोटिंग हुई. सुरक्षित मतदान सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. वहीं चुनाव ख्तम होने के बाद चुनावी ड्यूटी खत्म कर सुरक्षाबल के जवान जगदलपुर जिला मुख्यालय लौट रहे थे. इसी बीच दंतेवाडा से जगदलपुर नेशनल हाईवे के रायकोट के पास जवानों से भरी बस पलट गई. हादसे के वक्त बस में लगभग 36 जवान सवार थे.
घायलों को डिमरापाल अस्पताल किया रवाना: बताया जा रहा है कि मवेशियों के झुंड सामने आने से बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया. जिससे बस बेकाबू हो गई और पलट गई. सूचना मिलने पर कोडेनार थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची है. घायलों को उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल रवाना किया जा रहा है. हादसे में बस के साइड में एक गाय भी दबकर घायल हो गई थी. सुरक्षाबल के जवानों ने बस को हटाकर गाय को बचा लिया है. इस हादसे का वीडिया भी सामने आया है.