जगदलपुर: बस्तर जिले में लगातार बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए अब बस्तर पुलिस ने नया पैंतरा आजमाया है.बस्तर पुलिस जिले में किराए पर रहने वालों की जानकारी लेने में जुट गई हैं. बस्तर पुलिस ने यह कार्रवाई जगदलपुर शहर से शुरू की है. मकान मालिकों से किराएदारों की जानकारी मांगी है. मकान मालिक जानकारी नहीं देते हैं तो उनके पर कार्रवाई की बात भी कही जा रही है.
जगदलपुर के अलग अलग रिहायशी इलाकों में पहुंची पुलिस: पुलिस लगातार अलग अलग मोहल्लों में जाकर ऐसे मकान मालिकों से जानकारी ले रही है, जिन्होंने अपने घर किराए पर दिए हुए हैं. शहर के कालीपुर अटल आवास, सनसिटी अटल आवास, गंगा मुंडा, नया मुंडा, आड़ावाल, शांतिनगर के अलग अलग घरों में पुलिसकर्मी पहुंचे और जानकारी ली.
मकानमालिकों से पुलिस की अपील: बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया " जिले में रोकथाम और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए जो भी किराएदार बाहर से आकर रह रहे हैं, उनकी जानकारी ली जा रही है. सभी मकान मालिकों से अपील करते हुए कहा गया है कि जो भी किराएदार उनको घरों में रह रहे हैं. उनकी जानकारी इकट्ठा करके संबंधित थानों में जमा करवाये. ऐसा करने से मकान मालिक पुलिस की सहायता करेंगे. यदि ऐसा नहीं करेंगे तो मकान मालिकों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."
इस वजह से पुलिस किराएदारों का लगा रही पता: शहर के आड़ावाल में बीते दिनों बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के कारण करीब 180 किरायेदारों को निकाला गया था. जिसके बाद अब पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है. बाहर से आये मुसाफिरों और किरायेदारों की जानकारी जुटा कर संदिग्धों की पहचान की जा रही है.