बीजापुर: बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने शुक्रवार को बीजापुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने साय सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप को राजाओं का कैंडिडेट बताया. लखमा ने कहा कि, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और बस्तर महाराज कमलचंद भंजदेव के इशारे पर ये सरकार चलाएंगे. बस्तर के बड़े नेता क्या महेश कश्यप के लिए दरी बिछाएंगे, जो कभी भाजपा का झंडा नहीं लिए, इसीलिए केदार कश्यप, दिनेश कश्यप, महेश गागड़ा, लाता उसेंडी सहित बस्तर के चुने हुए भाजपा के जनप्रतिनिधियों का मुझे चुनाव में आशीर्वाद मिलेगा."
त्यौहार मनाने वालों पर चल रही गोली: इसके साथ ही कवासी लखमा ने होलिका दहन की रात बीजापुर जिला मुख्यालय में डीआरजी जवान पर नक्सलियों की फायरिंग की घटना का उल्लेख किया. उन्होंने इस घटना की निंदा की और राज्य की विष्णुदेव साय सरकार पर हमला बोला.
"बीजापुर जिला मुख्यालय सुरक्षित नहीं है. कहां है सांय सांय सरकार. दिल्ली में सांय सांय, दिल्ली से इनकी सरकार चलती है. बीजापुर में लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं. यहां त्योहार मनाने वालों पर गोली चल रही है. इन हत्याओं के मामले को मैं रायपुर से लेकर दिल्ली तक उठाऊंगा.": कवासी लखमा, बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होना है. कवासी लखमा कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जबकि महेश कश्यप भाजपा प्रत्याशी हैं. दोनों लगातार चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे को किसी न किसी मुद्दे को लेकर इन दिनों घेरते नजर आ रहे हैं. कवासी लखमा के बयान पर अब तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखने वाली बात होगी कि बीजेपी इस मसले पर कवासी लखमा को कैसे घेरती है.