ETV Bharat / state

बड़वानी में भीषण सड़क हादसा, सड़क पर जा रहा ट्रक 4 लोगों पर पलटा, सभी की मौत - BARWANI ROAD ACCIDENT

बड़वानी में शुक्रवार की देर रात भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.

BARWANI ROAD ACCIDENT
बड़वानी में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 2:06 PM IST

बड़वानी: जिले के सेंधवा शहर में सरकारी हाईस्कूल के पास शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, तेर रफ्तार से जा रहा मिनी ट्रक गाय से टकराकर बेकाबू हो गया और बाइक सवार और पैदल चल रहे राहगीरों पर पलट गया. जिससे सभी 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मिनी ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भयानक था हादसा, सभी ट्रक के नीचे कुचले

प्रत्यकदर्शी शाकिब ने बताया कि देर रात वो सेंधवा के नए बस स्टैंड की और से आ रहा था, तभी अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उसे ओवरटेक किया. और कुछ दूर हाई स्कूल के सामने गाय को टक्कर मारते हुए मोटर साइकिल सवार राहगीरों पर पलट गया. हादसा इतना भयानक था कि गाय और 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया.

हादसे का वीडियो (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

उज्जैन-नागदा स्टेट हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, इनोवा के उड़े परखच्चे, 4 लोगों की मौत

छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 3 की मौत और 5 घायल

फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

मृतकों की पहचान रिंगनिया (40) पिता जाड़ियां मेहता, जितेंद्र (18) पिता रिंगनिया मेहता, बबलू (17) पिता पूनिया मेहता और श्यामलाल (35) पिता बडवा मेहता के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं आसपास के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया, "ट्रक महाराष्ट्र के शाहदा से मिर्ची भरकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था."

बड़वानी: जिले के सेंधवा शहर में सरकारी हाईस्कूल के पास शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, तेर रफ्तार से जा रहा मिनी ट्रक गाय से टकराकर बेकाबू हो गया और बाइक सवार और पैदल चल रहे राहगीरों पर पलट गया. जिससे सभी 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मिनी ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भयानक था हादसा, सभी ट्रक के नीचे कुचले

प्रत्यकदर्शी शाकिब ने बताया कि देर रात वो सेंधवा के नए बस स्टैंड की और से आ रहा था, तभी अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उसे ओवरटेक किया. और कुछ दूर हाई स्कूल के सामने गाय को टक्कर मारते हुए मोटर साइकिल सवार राहगीरों पर पलट गया. हादसा इतना भयानक था कि गाय और 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया.

हादसे का वीडियो (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

उज्जैन-नागदा स्टेट हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, इनोवा के उड़े परखच्चे, 4 लोगों की मौत

छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 3 की मौत और 5 घायल

फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

मृतकों की पहचान रिंगनिया (40) पिता जाड़ियां मेहता, जितेंद्र (18) पिता रिंगनिया मेहता, बबलू (17) पिता पूनिया मेहता और श्यामलाल (35) पिता बडवा मेहता के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं आसपास के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया, "ट्रक महाराष्ट्र के शाहदा से मिर्ची भरकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था."

Last Updated : Oct 26, 2024, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.