बड़वानी: सिलावद थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ग्राम बोरी में छापा मारकर एक व्यक्ति के खेत से 625 गांजे के पौधे जब्त किए हैं. गांजे के जब्त किए गए पौधों का वजन 91.9 किलोग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत 9 लाख 10 हजार 900 रुपए आंकी जा रही है. वहीं एक और मामले में पुलिस ने लगभग 3 लाख से ज्यादा के गांजे के पौधे जब्त किए हैं.
तुअर, मिर्ची की फसल के बीच गांजे की खेती
दरअसल, सिलावद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी टेलरिया अपने खेत में लगी तुअर, मिर्ची और मक्का की फसल में अवैध रूप से गांजे के खती कर रहा है. जिस पर पुलिस ने एसपी के निर्देशन व एएसपी, एसडीओपी के मार्गदर्शन में ग्राम बोरी के खेत में छापा मारकर लगी फसलों को चेक किया तो खते में गांजे के 625 पौधे मिले. पुलिस ने गांजे के पौधे जमीन से उखाड़कर जब्त कर लिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश खेत व घर पर की, लेकिन वह कही नहीं मिला. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8-20 (बी) एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
एक और खेत में हो रही थी नशे की खेती
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले भर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एसपी जगदीश डावर द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर पाटी थाना पुलिस ने कलमीझवर गांव में दबिश देकर गांजे की अवैध खेती के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से 26 पौधे गांजे के जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- छतरपुर में खेत ने उगला लाखों का गांजा, पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
- ऑर्गेनिक खेती से भी ज्यादा मॉडर्न तरीके से गांजे की फसल उगाई, पुलिस ने दी दबिश
गांजे की खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पाटी थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया, "मुखबिर से सूचना पर पुलिस की टीम ने कलमीझवर में एक व्यक्ति के खेत पर छापा मारा था. इस दौरान पुलिस को कपास की फसल के बीच में लगे गांजे के 26 पौधे मिले. जिन्हें पुलिस ने उखाड़कर जब्त कर लिया. साथ ही इसका वजन किया तो गांजे के पौधों का वजन 32 किलो 800 निकला. जिसकी कीमत 3 लाख 28 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है."