बड़वानी: साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न तरीके से जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं, साइबर फ्रॉड भी नए-नए तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी कर लेते हैं. ऐसा ही मामला पाटी थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के साथ हुआ है. पीड़ित शिक्षक ने साइबल सेल व पुलिस से शिकायत की है.
ठग के जाल में इस तरह फंसा पीड़ित
पीड़ित राजाराम सोलंकी शासकीय प्राथमिक विद्यालय बनडिया फलिया पाटी में पदस्थ है. पीड़ित शिक्षक के मुताबिक मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया और कहने लगा कि मैं राज्य शिक्षा केन्द्र से बोल रहा हूं. इसके बाद उसने स्कूल का डाइस कोड व बच्चों की दर्ज संख्या भी कक्षावार बताई जो कि सही थी. ठग ने आगे कहा कि आपने कांटीजेन्सी की राशि 21,500 रुपये धोखाधड़ी से निकाल ली है, जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से की है. साइबर ठग ने स्कूल के आसपास के 5 लोगों के पूरे नाम भी बता दिए, जो सही थे. आरोपी ने आगे कहा कि ये राशि तत्काल जमा करनी पड़ेगी, अगर जमा नहीं कि तो आपको सस्पेंड किया जाएगा, जिसका ऑर्डर बनाया जा रहा है. राशि जमा कर देंगे तो आपके स्कूल का सत्यापन कर दिया जाएगा. इसके बाद आपकी राशि वापस आपको दे दी जाएगी.
इस वजह से शिक्षक को हुई ठगी की आशंका
साइबर ठग की बातों से शिक्षक राजाराम भयभीत हो गए. पहले तो शिक्षक ने खाते में राशि नहीं होने का बहाना बनाया, लेकिन ठग ने शिक्षक के खाते की डिटेल भी बता दी और शिक्षक को यकीन दिलाने के लिए कहने लगा आपके खाते में अभी 70000 रुपए हैं. इसके बाद पीड़ित ने वह किया जो साइबर ठग ने कराया. शिक्षक ने 3 किश्तों में साइबर ठग के खाते में बिना सोचे समझे 21,500 रुपए जमा कर दिए. इसके बाद साइबर ठग कहने लगा कि यह राशि एक साथ एक ही बार में जमा करो, जबकि 21500 रुपए पहले ही तीन किश्तों में जमा कर दिए थे.
ये भी पढ़ें: एक झटके में चले गए 46 लाख, अकेली रहने वाली महिला को ऐसे ठगा "बाप से अय्याशी, हमसे बदमाशी", साइबर एसपी से गजब छेड़छाड़, फेक ID से शेयर हो रही रील |
पीड़ित ने साइबर सेल बड़वानी में की शिकायत
एक मुश्त जमा करने की डिमांड पर शिक्षक को ठगी की आशंका हुई. शिक्षक ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया और साइबर सेल बड़वानी जाकर भी आवेदन दिया. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि ''दो बच्चे एमबीबीएस की डिग्री कर रहे हैं. उनकी फीस भरने के लिए पैसे रखे थे. उन्हीं में से 21500 रुपए का फ्रॉड हो गया है.'' पाटी थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया, ''शिकायती आवेदन आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से ठगी का शिकार बनाते हैं, जिससे सावधान रहने की जरूरत है.''