भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सख्ती के बाद भी अफसरों की तानाशाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील का है. जहां एक रास्ते का विवाद सुलझाने गए तहसीलदार ने वीडियो बना रहे किसान को ही थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो गुरुवार देर शाम से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि इस बीच कलेक्टर ने तहसीलदार हितेंद्र भावसार को जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया है. वहीं विधानसभा में इस पर विपक्ष ने सवाल जवाब किए, जिसके बाद तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया.
रास्ते का विवाद सुलझाने पहुंचे तहसीलदार
बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील के कानसुल गांव का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो में पानसेमल तहसीलदार हितेंद्र भावसार गरीब किसान रविंद्र पिता बबन को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये मामला 29 जनवरी का है, जब तहसीलदार, नायब तहसीलदार और TI अपनी टीम के साथ दो साले से लंबित एक प्रकरण को सुलझाने के लिए कानसुल गांव गए थे. यहां के हल्का नंबर 23 के पांच एकड़ जमीन के बीच से निकाले जा रहे एक रास्ते पर विवाद चल रहा है. मामला सुलझाने के दौरान तहसीलदार आगबबूला हो गए और किसान को थप्पड़ जड़ दिया.
ALSO READ: |
तहसीलदार ने 13 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
बताया जाता है कि पिछले 60 सालों से सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार इस जमीन पर कोई रास्ता दर्ज नहीं है. इसके बावजूद तहसीलदार किसानों पर रास्ता बनाने को लेकर दबाव बना रहे थे. तहसीलदार ने इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से करीब 13 लोगों पर पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया है. जब ये मामला विधानसभा में गूंजा तो राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सदन में ही संबंधित तहसीलदार को निलंबित करने की घोषणा की. गौरतलब है कि अफसरों द्वारा आम लोगों से बदसलूकी के मामले हाइलाइट होते ही सरकार कार्रवाई कर रही है.