ETV Bharat / state

रोड पर घूमता दिखे तेंदुआ तो क्या करें? वाहन चालकों को वन विभाग की सलाह - BARWANI LEOPARD ON HIGHWAY

बड़वानी के आसपास जंगल से तेंदुए अब रिहायशी बस्तियों की ओर आने लगे हैं. इन्हें रोड पर घूमते हुए देखा जा सकता है.

Barwani leopard on highway
बड़वानी के आसपास जंगल से तेंदुए अब रिहायशी बस्तियों की ओर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

बड़वानी: बड़वानी के पास सड़कों पर अक्सर राहगीरों व वाहनचालकों को तेंदुआ दिख जाता है. एक बार फिर ऐसा ही दृश्य कैमरे में कैद हुआ है. बड़वानी वन परिक्षेत्र के बावनगजा झरने के समीप देर रात सड़क के बीचोंबीच फिर तेंदुआ विचरण करते देखा गया. इसका वीडियो एक वाहन चालक ने अपने मोबाइल में कैद किया. कार सवार जयप्रकाश सोलंकी ने बताया कि बड़वानी से 5 किलोमीटर दूर वन रेंज के बावनगजा झरने के समीप रोड के बीचोंबीच तेंदुआ दिखाई दिया.

रोड पर घूमते तेंदुए का कार सवार ने बनाया वीडियो

कार सवार ने बताया कि वह रात में पाटी से बड़वानी की ओर आ रहे थे. तभी बीच रोड पर तेंदुआ दिखा. कुछ देर तक तेंदुआ रोड पर ही घूमता रहा. वह सड़क किनारे बैठ गया. इसके बाद जंगल में ओझल हो गया. बता दें कि पहले भी बावनगजा क्षेत्र में तेंदुआ दिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस बार फिर से तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद से जंगल के किनारे रहने वाले ग्रामीणों में दहशत है. लोगों का कहना है कि जंगली वन्यप्राणियों की मौजूदगी तो बढ़ी है लेकिन इनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई घटना अभी तक नहीं की गई.

बड़वानी में रोड पर घूमते तेंदुए का कार सवार ने बनाया वीडियो (ETV BHARAT)
Barwani leopard on highway
बड़वानी के पास बीच रोड पर तेंदुआ (ETV BHARAT)

वन विभाग का दावा- तेंदुए ने अब तक किसी पर हमला नहीं किया

वहीं, शहर के पास तेंदुए के मूवमेंट को लेकर डीएफओ वन मण्डल आईएएस गड़रिया का कहना है "उस जगह के पास सिटी फॉरेस्ट डेवलप किया गया है, जो बहुत अच्छे तरीके से डेवलप हुआ है. इस कारण वहां वन्य प्राणी रहते हैं. तेंदुए भी वहां अपने शिकार के लिए घूमते रहते हैं. तेंदुए अपने प्राकृतिक आवास में रह रहे हैं. मूवमेंट होते रहेंगे. उनको डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए. अगर तेंदुआ हमलावर होते या पशुओं या किसी को नुकसान पहुंचाते हैं तो रेस्क्यू करते हैं. तेंदुए फिलहाल किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे."

बड़वानी: बड़वानी के पास सड़कों पर अक्सर राहगीरों व वाहनचालकों को तेंदुआ दिख जाता है. एक बार फिर ऐसा ही दृश्य कैमरे में कैद हुआ है. बड़वानी वन परिक्षेत्र के बावनगजा झरने के समीप देर रात सड़क के बीचोंबीच फिर तेंदुआ विचरण करते देखा गया. इसका वीडियो एक वाहन चालक ने अपने मोबाइल में कैद किया. कार सवार जयप्रकाश सोलंकी ने बताया कि बड़वानी से 5 किलोमीटर दूर वन रेंज के बावनगजा झरने के समीप रोड के बीचोंबीच तेंदुआ दिखाई दिया.

रोड पर घूमते तेंदुए का कार सवार ने बनाया वीडियो

कार सवार ने बताया कि वह रात में पाटी से बड़वानी की ओर आ रहे थे. तभी बीच रोड पर तेंदुआ दिखा. कुछ देर तक तेंदुआ रोड पर ही घूमता रहा. वह सड़क किनारे बैठ गया. इसके बाद जंगल में ओझल हो गया. बता दें कि पहले भी बावनगजा क्षेत्र में तेंदुआ दिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस बार फिर से तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद से जंगल के किनारे रहने वाले ग्रामीणों में दहशत है. लोगों का कहना है कि जंगली वन्यप्राणियों की मौजूदगी तो बढ़ी है लेकिन इनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई घटना अभी तक नहीं की गई.

बड़वानी में रोड पर घूमते तेंदुए का कार सवार ने बनाया वीडियो (ETV BHARAT)
Barwani leopard on highway
बड़वानी के पास बीच रोड पर तेंदुआ (ETV BHARAT)

वन विभाग का दावा- तेंदुए ने अब तक किसी पर हमला नहीं किया

वहीं, शहर के पास तेंदुए के मूवमेंट को लेकर डीएफओ वन मण्डल आईएएस गड़रिया का कहना है "उस जगह के पास सिटी फॉरेस्ट डेवलप किया गया है, जो बहुत अच्छे तरीके से डेवलप हुआ है. इस कारण वहां वन्य प्राणी रहते हैं. तेंदुए भी वहां अपने शिकार के लिए घूमते रहते हैं. तेंदुए अपने प्राकृतिक आवास में रह रहे हैं. मूवमेंट होते रहेंगे. उनको डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए. अगर तेंदुआ हमलावर होते या पशुओं या किसी को नुकसान पहुंचाते हैं तो रेस्क्यू करते हैं. तेंदुए फिलहाल किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.