बड़वानी। नगर पालिका क्षेत्र में अभी तक होर्डिंग, फ्लैक्स, कटआउट लगाने का प्रावधान नहीं है. इसके बावजूद शहर के चौक-चौराहे अवैध होर्डिंग्स से भरे हैं. कारोबारियों की मनमानी ऐसी है कि शहर के मुख्य प्रवेश मार्ग पर ही अवैध होर्डिंग लगा दिए हैं. वहीं, जिम्मेदारों का कहना है कि होर्डिंग रोड से कुछ मीटर छोड़कर लगाना होता है.अभी तक टेंडर प्रक्रिया नहीं हुई है. शहर में जितने भी होर्डिंग लग रहे है, उसे लोग अपनी मनमर्जी से लगा रहे हैं.
नए नियम जारी लेकिन नहीं हो सके टेंडर
बता दें कि आउटडोर विज्ञापन नियम-2017 के तहत पुरानी परंपरा से नगरीय निकायों द्वारा लगवाई जाने वाली होर्डिंग्स को अवैध घोषित किया गया था. इसके तहत सभी होर्डिंग को हटाने के निर्देश शासन स्तर से जारी किए गए थे. जारी नियम के अनुपालन में नवंबर 2019 में नगर पालिका के द्वारा होर्डिंग हटाने का कार्य किया गया था, उसके बाद न तो नवीन शर्तों के अनुरूप निविदा जारी की गई और नहीं अवैध होर्डिंग को हटाने का काम किया गया. बीच-बीच में औपचारिक रूप से होर्डिंग हटाने की कार्रवाई की जाती है, लेकिन चंद दिनों बाद फिर कारोबारियों द्वारा होर्डिंग लगा दिए जाते हैं.
बड़वानी नगरपालिका ने रणनीति बनाई, अमल नहीं
आउटडोर विज्ञापन नियम-2017 के तहत शहरी क्षेत्र में होर्डिंग लगाने के लिए जो नए मापदंड तय किए गए. उसके अनुसार होर्डिंग लगाने के लिए बड़वानी नगरपालिका द्वारा रणनीति तो बनाई गई, लेकिन नियमों को देखते हुए आज तक टेंडर प्रक्रिया नहीं की गई. फिर भी जगह-जगह होर्डिंग व फ्लैक्स नगर पालिका क्षेत्र में लटक रहे हैं, चाहे वह फ्लैक्स नेताओं के हों या फिर शासन की योजनाओं से संबंधित या फिर कंपनियों के हों.
ALSO READ : एक्शन मोड में उज्जैन नगर निगम, आचार संहिता लगते ही हटाए राजनेताओं के पोस्टर्स और होर्डिंग्स |
कटआउट से पटे मुख्य मार्गों के डिवाइडर
अवैध होर्डिंग के साथ ही अवैध कटआउट से भी शहर पटा हुआ है. शहर के कारंजा चौराहा, पुराना कलेक्टोरेट मार्ग, अस्पताल चौक से बस स्टैंड मार्ग, एमजी मार्ग के विद्युत पोलों सहित अन्य मार्गों के डिवाइडर तथा विद्युत पोल अवैध कटआउट से पटे हुए हैं, लेकिन इन पर भी नगर पालिका की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस मामले में नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डोडवे का कहना है "होर्डिंग रोड से कुछ मीटर छोड़कर लगाना होता है, लेकिन दूरी नहीं मिलने की वजह से टेंडर प्रक्रिया नहीं कर पा रहे हैं."