ETV Bharat / state

कांग्रेस के दिग्गज नेता को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - Ameen Khan Death Threat

Former MLA Ameen Khan, राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता ओर पूर्व मंत्री अमीन खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. अमीन खान को फेसबुक पर मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी.

Former MLA Ameen Khan
Former MLA Ameen Khan
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 6:22 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 9:07 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

बाड़मेर. राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री अमीन खान को जान से मारने की धमकी के मामले में बाड़मेर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को घर दबोचा है. आरोपी ने अमीन खान को सोशल मीडिया पर '26 जून से पहले काम तमाम' की धमकी दी थी. इसको लेकर अमीन खान और उनके परिवारजनों की ओर से बाड़मेर पुलिस में लिखित शिकायत की गई थी. बाड़मेर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर मिली थी जान से मारने की धमकी : दरसअल, लोकसभा चुनाव 2024 के इस सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता ओर पूर्व मंत्री अमीन खान को मंगलवार को सोशल मीडिया पर 26 जून से पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. अमीन खान ने इसको लेकर एसपी से शिकायत की. वहीं, अमीन खान के परिजनों ने इस मामले को लेकर लिखित में शिकायत देकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.

Accused Arrested
आरोपी गिरफ्तार...

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शिव के पूर्व विधायक अमीन खान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फेसबुक अकाउन्ट पर जान से मारने का धमकी भरी पोस्ट करने की सूचना मिली. जिसके बाद उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए सोशल मीडिया जिला नोडल अधिकारी जसाराम बोस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को इस संबंध में जानकारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

AMEEN KHAN DEATH THRE
अमीन खान को जान से मारने की धमकी..

पढ़ें : राजकार्य में बाधा डालने व धमकी देने के मामले में अमीन पठान गिरफ्तार, कांग्रेस नेता बोले- चुनाव में जनता देगी जवाब

5 किलोमीटर रेत के धोरों में पीछा कर आरोपी को धर दबोचा : उन्होंने बताया कि जिला सोशल मीडिया सेल ने तुरन्त इस सम्बन्ध मे जानकारी करते हुए पोस्ट वायरल करने वाले की पहचान कर जानकारी जुटाई. वहीं, धोरीमन्ना थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. जिस पर धोरीमना थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा धमकी भरी पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी पारसमल पुत्र भीयाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी भाउड़ा ग्राम पंचायत खारी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पहुंची, लेकिन भनक लगते ही आरोपी को वहां से भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को करीब 5 किलोमीटर रेतीले धोरों में पीछा कर धर दबोचा.

Complaint to Police
शिकायत की कॉपी...

आमजन से अपील : लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी आदि के सम्बन्ध मे पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. एसपी ने कहा कि आमजन से अपील की जाती है कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन, सामाजिक सौहार्द व कानून-व्यवस्था बिगाड़ने, भ्रामक व गलत टिप्पणी/पोस्ट नहीं की जाए, अन्यथा पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

किसने क्या कहा, सुनिए...

बाड़मेर. राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री अमीन खान को जान से मारने की धमकी के मामले में बाड़मेर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को घर दबोचा है. आरोपी ने अमीन खान को सोशल मीडिया पर '26 जून से पहले काम तमाम' की धमकी दी थी. इसको लेकर अमीन खान और उनके परिवारजनों की ओर से बाड़मेर पुलिस में लिखित शिकायत की गई थी. बाड़मेर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर मिली थी जान से मारने की धमकी : दरसअल, लोकसभा चुनाव 2024 के इस सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता ओर पूर्व मंत्री अमीन खान को मंगलवार को सोशल मीडिया पर 26 जून से पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. अमीन खान ने इसको लेकर एसपी से शिकायत की. वहीं, अमीन खान के परिजनों ने इस मामले को लेकर लिखित में शिकायत देकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.

Accused Arrested
आरोपी गिरफ्तार...

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शिव के पूर्व विधायक अमीन खान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फेसबुक अकाउन्ट पर जान से मारने का धमकी भरी पोस्ट करने की सूचना मिली. जिसके बाद उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए सोशल मीडिया जिला नोडल अधिकारी जसाराम बोस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को इस संबंध में जानकारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

AMEEN KHAN DEATH THRE
अमीन खान को जान से मारने की धमकी..

पढ़ें : राजकार्य में बाधा डालने व धमकी देने के मामले में अमीन पठान गिरफ्तार, कांग्रेस नेता बोले- चुनाव में जनता देगी जवाब

5 किलोमीटर रेत के धोरों में पीछा कर आरोपी को धर दबोचा : उन्होंने बताया कि जिला सोशल मीडिया सेल ने तुरन्त इस सम्बन्ध मे जानकारी करते हुए पोस्ट वायरल करने वाले की पहचान कर जानकारी जुटाई. वहीं, धोरीमन्ना थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. जिस पर धोरीमना थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा धमकी भरी पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी पारसमल पुत्र भीयाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी भाउड़ा ग्राम पंचायत खारी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पहुंची, लेकिन भनक लगते ही आरोपी को वहां से भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को करीब 5 किलोमीटर रेतीले धोरों में पीछा कर धर दबोचा.

Complaint to Police
शिकायत की कॉपी...

आमजन से अपील : लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी आदि के सम्बन्ध मे पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. एसपी ने कहा कि आमजन से अपील की जाती है कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन, सामाजिक सौहार्द व कानून-व्यवस्था बिगाड़ने, भ्रामक व गलत टिप्पणी/पोस्ट नहीं की जाए, अन्यथा पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 23, 2024, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.