ETV Bharat / state

एक्शन में बाड़मेर डीएम टीना डाबी, कचरा फैलाने वाले के काटे चालान ...सड़क पर गिरे कचरे को उठाकर रखा डस्टबिन में - Barmer Collector Tina Dabi

बाड़मेर शहर को साफ सुथरा बनाने को लेकर 'नवो बाड़मेर अभियान' की जिला कलेक्टर टीना डाबी स्वयं कमान संभाले हुए हैं. डाबी सुबह से लेकर देर शाम तक शहर की सड़कों पर नजर आ रही है.

एक्शन में टीना डाबी
एक्शन में टीना डाबी (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 12:46 PM IST

बाड़मेर. नवो बाड़मेर अभियान का बाड़मेर में व्यापक रूप से असर देखने को मिल रहा है. शहर की सफाई व्यवस्था में खासा सुधार हुआ है. अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने कचरा संग्रहण के लिए डस्टबिन लगाए हैं. बाड़मेर शहर को साफ सुथरा बनाने को लेकर नवो बाड़मेर अभियान की जिला कलेक्टर टीना डाबी स्वयं कमान संभाले हुए हैं. डाबी सुबह से लेकर देर शाम तक शहर की सड़कों पर नजर आ रही है.

डाबी ने हाथों कचरा उठाकर डाला डस्टबिन में : नवो बाड़मेर अभियान को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी इतनी गम्भीर है उसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुरुवार शाम को जब वह प्रशासनिक अमले के साथ शहर में निकली तो इस दौरान स्टेशन रोड पर सब्जी मंडी के आगे साफ की हुई सड़क पर मामूली सी एक छोटी की खाली पुड़िया को देखी तो कलेक्टर स्वयं ने अपने हाथों से सड़क से उस पुड़िया को उठाकर डस्टबिन में डाला। इस दौरान वहां खडे लोगो से उन्होंने कहा कि सड़क पर बिल्कुल कचरा नही होना चाहिए.

पढ़ें: एक्शन मोड में टीना डाबी: ड्यूटी टाइम में निजी क्लिनिकों में मरीज देखते मिले सरकारी डॉक्टर, लगाई फटकार, होगी कार्रवाई - Tina Dabi Inspection of Clinics

कलेक्टर की अगुवाई में काटे चालन : नवो बाड़मेर अभियान के तहत गुरूवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी की अगुवाई में सफाई अभियान के साथ कचरा फैलाने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए. इसके साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने विवेकांनद सर्किल से सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन , सुभाष चौक से होते हुए स्टेशन रोड़ पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाई. इस दौरान कई जगहों पर दुकानों के आगे कचरा देखकर जिला कलेक्टर ने खासी नाराजगी जताते हुए हाथों हाथ सफाई करवाई.

डस्टबिन उपयोग करने की अपील : जिला कलेक्टर टीना डाबी के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, आयुक्त विजय प्रतापसिंह समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों एवं आमजन से सफाई व्यवस्था के बारे में समझाइश की. उन्होंने डस्टबिन रखने, कचरा इधर-उधर नहीं डालकर डस्टबिन अथवा निर्धारण संग्रहण स्थल पर डालने की समझाइश की. इस दौरान नगर परिषद की ओर से कचरा फैलाने वाले कई दुकानदारों के चालान काटे गए.

दिखने लगा नवो बाड़मेर असर : बाड़मेर शहर में स्टेशन रोड समेत अन्य स्थानों पर नवो बाड़मेर अभियान का असर दिखने लगा है. स्टेशन रोड पर ठेकों को सड़क किनारे व्यवस्थित करने से सड़क मार्ग खुला होने से आमजन की आवाजाही एवं यातायात व्यवस्था में सुधार होने लगा है. वहीं टेंपो भी सड़क के एक तरफ किनारे पर खड़े करने से आमजन को खासी राहत मिली है. सड़क मार्ग पर सफाई व्यवस्था में खासा सुधार हुआ है. अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने कचरा संग्रहण के लिए डस्टबिन लगाए हैं.

पढ़ें: बाड़मेर की सड़कों पर दिखा IAS टीना डाबी का 'सिंघम' अवतार, दुकानदारों से लगावाया झाड़ू - Navo Barmer Campaign

कलेक्टर टीना डाबी के काम की जनता कर रही हैं तारीफ : बाड़मेर शहर को साफ सुथरा और मॉडल सिटी बनाने की उद्देश्य से जिला कलेक्टर टीना डाबी की ओर से शुरू किया गया "नवो बाड़मेर अभियान" बाड़मेर वासियों को खूब रास आ रहा है. इस अभियान के तहत बाड़मेर शहर में हो रही साफ सफाई को देखकर लोग जिला कलेक्टर टीना डाबी के काम की जमकर सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इतने सालों से चरमराई सफाई व्यवस्था को कलेक्टर टीना डाबी ने पटरी पर लाते हुए शहर को स्वच्छ बनाने का बेड़ा उठाया है वह अपने आप में काबिले तारीफ है.

3 माह तक चलेगा अभियान : ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि स्वच्छता के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं. यह अभियान 90 दिनों तक चलाया जाएगा क्योंकि कोई भी आदत बनने में टाइम लगता है. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी कि कचरा फैलाने पर चालान कटेंगे. ऐसे में आज शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर दुकानदारों से कचरा नहीं फैलाने को लेकर समझाइश करने के साथ ही चालान काटने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि हम कई बरसों की गंदगी साफ कर रहे हैं. यह एक दम से तो नही हो सकता है लेकिन हम 100 -100 मीटर साफ करके करेंगे. इसमें दो से तीन महीने लगेंगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर जनता का बहुत अच्छा साथ ओर सहयोग मिल रहा है.

बाड़मेर. नवो बाड़मेर अभियान का बाड़मेर में व्यापक रूप से असर देखने को मिल रहा है. शहर की सफाई व्यवस्था में खासा सुधार हुआ है. अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने कचरा संग्रहण के लिए डस्टबिन लगाए हैं. बाड़मेर शहर को साफ सुथरा बनाने को लेकर नवो बाड़मेर अभियान की जिला कलेक्टर टीना डाबी स्वयं कमान संभाले हुए हैं. डाबी सुबह से लेकर देर शाम तक शहर की सड़कों पर नजर आ रही है.

डाबी ने हाथों कचरा उठाकर डाला डस्टबिन में : नवो बाड़मेर अभियान को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी इतनी गम्भीर है उसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुरुवार शाम को जब वह प्रशासनिक अमले के साथ शहर में निकली तो इस दौरान स्टेशन रोड पर सब्जी मंडी के आगे साफ की हुई सड़क पर मामूली सी एक छोटी की खाली पुड़िया को देखी तो कलेक्टर स्वयं ने अपने हाथों से सड़क से उस पुड़िया को उठाकर डस्टबिन में डाला। इस दौरान वहां खडे लोगो से उन्होंने कहा कि सड़क पर बिल्कुल कचरा नही होना चाहिए.

पढ़ें: एक्शन मोड में टीना डाबी: ड्यूटी टाइम में निजी क्लिनिकों में मरीज देखते मिले सरकारी डॉक्टर, लगाई फटकार, होगी कार्रवाई - Tina Dabi Inspection of Clinics

कलेक्टर की अगुवाई में काटे चालन : नवो बाड़मेर अभियान के तहत गुरूवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी की अगुवाई में सफाई अभियान के साथ कचरा फैलाने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए. इसके साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने विवेकांनद सर्किल से सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन , सुभाष चौक से होते हुए स्टेशन रोड़ पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाई. इस दौरान कई जगहों पर दुकानों के आगे कचरा देखकर जिला कलेक्टर ने खासी नाराजगी जताते हुए हाथों हाथ सफाई करवाई.

डस्टबिन उपयोग करने की अपील : जिला कलेक्टर टीना डाबी के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, आयुक्त विजय प्रतापसिंह समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों एवं आमजन से सफाई व्यवस्था के बारे में समझाइश की. उन्होंने डस्टबिन रखने, कचरा इधर-उधर नहीं डालकर डस्टबिन अथवा निर्धारण संग्रहण स्थल पर डालने की समझाइश की. इस दौरान नगर परिषद की ओर से कचरा फैलाने वाले कई दुकानदारों के चालान काटे गए.

दिखने लगा नवो बाड़मेर असर : बाड़मेर शहर में स्टेशन रोड समेत अन्य स्थानों पर नवो बाड़मेर अभियान का असर दिखने लगा है. स्टेशन रोड पर ठेकों को सड़क किनारे व्यवस्थित करने से सड़क मार्ग खुला होने से आमजन की आवाजाही एवं यातायात व्यवस्था में सुधार होने लगा है. वहीं टेंपो भी सड़क के एक तरफ किनारे पर खड़े करने से आमजन को खासी राहत मिली है. सड़क मार्ग पर सफाई व्यवस्था में खासा सुधार हुआ है. अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने कचरा संग्रहण के लिए डस्टबिन लगाए हैं.

पढ़ें: बाड़मेर की सड़कों पर दिखा IAS टीना डाबी का 'सिंघम' अवतार, दुकानदारों से लगावाया झाड़ू - Navo Barmer Campaign

कलेक्टर टीना डाबी के काम की जनता कर रही हैं तारीफ : बाड़मेर शहर को साफ सुथरा और मॉडल सिटी बनाने की उद्देश्य से जिला कलेक्टर टीना डाबी की ओर से शुरू किया गया "नवो बाड़मेर अभियान" बाड़मेर वासियों को खूब रास आ रहा है. इस अभियान के तहत बाड़मेर शहर में हो रही साफ सफाई को देखकर लोग जिला कलेक्टर टीना डाबी के काम की जमकर सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इतने सालों से चरमराई सफाई व्यवस्था को कलेक्टर टीना डाबी ने पटरी पर लाते हुए शहर को स्वच्छ बनाने का बेड़ा उठाया है वह अपने आप में काबिले तारीफ है.

3 माह तक चलेगा अभियान : ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि स्वच्छता के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं. यह अभियान 90 दिनों तक चलाया जाएगा क्योंकि कोई भी आदत बनने में टाइम लगता है. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी कि कचरा फैलाने पर चालान कटेंगे. ऐसे में आज शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर दुकानदारों से कचरा नहीं फैलाने को लेकर समझाइश करने के साथ ही चालान काटने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि हम कई बरसों की गंदगी साफ कर रहे हैं. यह एक दम से तो नही हो सकता है लेकिन हम 100 -100 मीटर साफ करके करेंगे. इसमें दो से तीन महीने लगेंगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर जनता का बहुत अच्छा साथ ओर सहयोग मिल रहा है.

Last Updated : Sep 27, 2024, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.