ETV Bharat / state

एसीबी के दफ्तर पहुंची विधायक अंबा प्रसाद, बड़कागांव पूर्वी पंचायत की मुखिया हुई है गिरफ्तार - Barkagaon MLA Amba Prasad

Mukhiya arrest case. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद एसीबी दफ्तर पहुंची हैं. वो एक मुखिया की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंची हैं. बड़कागांव मुखिया विमला देवी और उनके पति राजकुमार साव को एसीबी ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Barkagaon MLA Amba Prasad reached ACB office regarding arrest of Mukhiya
लोगों के साथ बात करती विधायक अंबा प्रसाद (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2024, 1:22 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 1:40 PM IST

हजारीबागः एसीबी की टीम ने बड़कागांव पूर्वी की मुखिया विमला देवी और उसके पति राजकुमार साव को गिरफ्तार किया है. उनके ऊपर अबुआ आवास योजना की किस्त का पैसा दिलवाने के नाम पर 25 हजार रुपए घूस लेने का आरोप है. उनकी गिरफ्तारी उनके बड़कागांव आवास से हुई है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें हजारीबाग एसीबी मुख्यालय लाया गया.

जानकारी देते संवाददाता गौरव और पत्रकारों से बात करतीं विधायक अंबा प्रसाद (ईटीवी भारत)

यह बात आग की तरह बड़कागांव में फैल गई. ऐसे में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी एसीबी के दफ्तर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की है. उनके साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण भी मुखिया के पक्ष में कार्यालय पहुंचे. उन्होंने मांग की है कि मुखिया को छोड़ दिया जाए. इस दौरान एसीबी के दफ्तर में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है.

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद लगभग 2 घंटे के आसपास एसीबी दफ्तर में रही. बाहर निकालने के बाद उन्होंने जानकारी दी कि इस पूरे मामले में फिर से जांच करने की जरूरत है. उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं उसकी फिर से जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि एसीबी की कार्य प्रणाली पर सवाल नहीं खड़ा किया जा रहा है. लेकिन एक जनप्रतिनिधि होने के नाते एसीबी कार्यालय पहुंची हूं.

उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित पक्ष से जानकारी मिली है कि कुछ लोग घर पर आए थे और पैसा फेंक दिया. एसीबी ने इस आधार पर उनकी गिरफ्तारी की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में अच्छे से जांच की जाएगी और उनकी बातों को एसीबी ने नोट भी किया है.

ये भी पढ़ेंः

सीबीआई ने रिश्वत लेते बीसीसीएल इंजीनियर को किया गिरफ्तार, 11 घंटे तक चली पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला - CBI arrested BCCL engineer

बीसीसीएल इंजीनियर को सीबीआई ने रिश्वत लेते दबोचा, प्रमोशन और ट्रांसफर के लिए मांग रहा था घूस

लातेहार के बरियातू में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांग रहा था रिश्वत - ACB Action in Latehar

हजारीबागः एसीबी की टीम ने बड़कागांव पूर्वी की मुखिया विमला देवी और उसके पति राजकुमार साव को गिरफ्तार किया है. उनके ऊपर अबुआ आवास योजना की किस्त का पैसा दिलवाने के नाम पर 25 हजार रुपए घूस लेने का आरोप है. उनकी गिरफ्तारी उनके बड़कागांव आवास से हुई है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें हजारीबाग एसीबी मुख्यालय लाया गया.

जानकारी देते संवाददाता गौरव और पत्रकारों से बात करतीं विधायक अंबा प्रसाद (ईटीवी भारत)

यह बात आग की तरह बड़कागांव में फैल गई. ऐसे में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी एसीबी के दफ्तर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की है. उनके साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण भी मुखिया के पक्ष में कार्यालय पहुंचे. उन्होंने मांग की है कि मुखिया को छोड़ दिया जाए. इस दौरान एसीबी के दफ्तर में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है.

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद लगभग 2 घंटे के आसपास एसीबी दफ्तर में रही. बाहर निकालने के बाद उन्होंने जानकारी दी कि इस पूरे मामले में फिर से जांच करने की जरूरत है. उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं उसकी फिर से जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि एसीबी की कार्य प्रणाली पर सवाल नहीं खड़ा किया जा रहा है. लेकिन एक जनप्रतिनिधि होने के नाते एसीबी कार्यालय पहुंची हूं.

उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित पक्ष से जानकारी मिली है कि कुछ लोग घर पर आए थे और पैसा फेंक दिया. एसीबी ने इस आधार पर उनकी गिरफ्तारी की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में अच्छे से जांच की जाएगी और उनकी बातों को एसीबी ने नोट भी किया है.

ये भी पढ़ेंः

सीबीआई ने रिश्वत लेते बीसीसीएल इंजीनियर को किया गिरफ्तार, 11 घंटे तक चली पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला - CBI arrested BCCL engineer

बीसीसीएल इंजीनियर को सीबीआई ने रिश्वत लेते दबोचा, प्रमोशन और ट्रांसफर के लिए मांग रहा था घूस

लातेहार के बरियातू में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांग रहा था रिश्वत - ACB Action in Latehar

Last Updated : Aug 30, 2024, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.