ETV Bharat / state

बरेली में गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक की मौत, साथी गंभीर - Bareilly road accident - BAREILLY ROAD ACCIDENT

बरेली में रविवार रात गाय को बचाने के चक्कर में युवक की मौत हो गई. वहीं, उसका साथी घायल हो गया.

Etv Bharat
सड़क हादसे में युवक की मौत (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 9:22 AM IST

बरेली: जिले के शाही थाना क्षेत्र गांव औरंगाबाद निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमपाल (25) पुत्र मंगलसेन और सत्येन्द्र (26) पुत्र सेवाराम हल्द्वानी में ट्रक चालक थे. बीती रात दोनों अपनी ट्रक लोड करके कहीं जा रहे थे. किच्छा के पास एक गाय अचानक सामने आ गई, उसे बचाने के प्रयास में सोमपाल ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. तेज गति के कारण गाड़ी गाय को टक्कर मारते हुए एक पेड़ से जा भिड़ी. इस भीषण टक्कर में सोमपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्येन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़े-शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर को नींद आने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत, 15 घायल - Road accident in Shahjahanpur

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने सोमपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है.

मृतक और घायल के परिजन रात में ही मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद सोमपाल का शव गांव लाया गया, जिससे घर में कोहराम मच गया. तीन साल पहले ही सोमपाल की शादी जयवती से हुई थी. लेकिन, अभी तक उनका कोई बच्चा नहीं था. दो भाइयों और दो बहनों में सोमपाल सबसे छोटा था. शाम को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया. उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. सत्येन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है और उसके दो छोटे बच्चे हैं.

बरेली: जिले के शाही थाना क्षेत्र गांव औरंगाबाद निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमपाल (25) पुत्र मंगलसेन और सत्येन्द्र (26) पुत्र सेवाराम हल्द्वानी में ट्रक चालक थे. बीती रात दोनों अपनी ट्रक लोड करके कहीं जा रहे थे. किच्छा के पास एक गाय अचानक सामने आ गई, उसे बचाने के प्रयास में सोमपाल ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. तेज गति के कारण गाड़ी गाय को टक्कर मारते हुए एक पेड़ से जा भिड़ी. इस भीषण टक्कर में सोमपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्येन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़े-शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर को नींद आने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत, 15 घायल - Road accident in Shahjahanpur

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने सोमपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है.

मृतक और घायल के परिजन रात में ही मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद सोमपाल का शव गांव लाया गया, जिससे घर में कोहराम मच गया. तीन साल पहले ही सोमपाल की शादी जयवती से हुई थी. लेकिन, अभी तक उनका कोई बच्चा नहीं था. दो भाइयों और दो बहनों में सोमपाल सबसे छोटा था. शाम को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया. उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. सत्येन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है और उसके दो छोटे बच्चे हैं.

यह भी पढ़े-रक्षाबंधन पर बहन को लेने जा रहे भाई और उसके दोस्त की दर्दनाक मौत, कार को कैंटर ने मारी टक्कर - Road accident in Firozabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.