ETV Bharat / state

बरेली में घर के अंदर जिंदा जल गए थे एक ही परिवार के 5 लोग, हत्या का मुकदमा दर्ज, सामने आई बड़ी वजह

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले पूरे परिवार की जलकर (Bareilly family fire death) हुई मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. दुर्घटना में दंपत्ति और तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.

िे्प
पि्ेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 11:33 AM IST

बरेली : फरीदपुर में रविवार तड़के पूरे परिवार की जिंदा जलकर मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. घटना के वक्त कमरे के बाहर दरवाजे पर ताला लगा होने के कारण घरवाले शुरू से ही हत्या का शक जाहिर कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना में 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई थी.

जिंदा जले परिवार के परिजन.
जिंदा जले परिवार के परिजन.

बता दें, बरेली के थाना फरीदपुर के कस्बे फर्रखपुर में रहने वाले अजय गुप्ता (35) हलवाई थे. पत्नी अनीता गुप्ता (34) बड़े बेटे दिव्यांश (9), बेटी दिव्यांग्या (6) और छोटा बेटे दक्ष (3) के साथ किराए के घर में रहते थे. रविवार सुबह जब उनके भाई राजेंद्र गुप्ता अपनी बाइक लेने पहुंचा तो काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद भाई राजेंद्र गुप्ता ने पड़ोसी की मदद से घर में जाकर देखा तो कमरे के अंदर से धुआं निकल रहा था और कमरे के बाहर ताला लगा था और मकान के मेन गेट पर अंदर से ताला लगा था. पड़ोसियों की मदद से कमरे का ताला तोड़कर अंदर देखा तो एक कमरे के अजय, अनीता और तीन मासूमों की जलकर मौत हो चुकी थी.

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

यह भी पढ़ें : जिंदा जल गए एक ही परिवार के 5 लोग, मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल, दरवाजे पर बाहर से लगा था ताला


आईपीसी की धारा 302 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा : एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर करने के मामले में अजय गुप्ता (मृतक) के पिता सुरेश बाबू गुप्ता ने बेटे और उसकी बहू और बच्चों की हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाबत तहरीर दी थी. जिसके बाद फरीदपुर पुलिस ने सोमवार देर रात अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें लगातार हर पहलू की जांच में जुटी हुई हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : दो मासूमों के साथ मां भी जल गई जिंदा, खाना बनाते समय लीकेज से सिलेंडर में भड़की आग
अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, दो बच्चियों और एक बच्चे की मौत, पिता गंभीर

बरेली : फरीदपुर में रविवार तड़के पूरे परिवार की जिंदा जलकर मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. घटना के वक्त कमरे के बाहर दरवाजे पर ताला लगा होने के कारण घरवाले शुरू से ही हत्या का शक जाहिर कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना में 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई थी.

जिंदा जले परिवार के परिजन.
जिंदा जले परिवार के परिजन.

बता दें, बरेली के थाना फरीदपुर के कस्बे फर्रखपुर में रहने वाले अजय गुप्ता (35) हलवाई थे. पत्नी अनीता गुप्ता (34) बड़े बेटे दिव्यांश (9), बेटी दिव्यांग्या (6) और छोटा बेटे दक्ष (3) के साथ किराए के घर में रहते थे. रविवार सुबह जब उनके भाई राजेंद्र गुप्ता अपनी बाइक लेने पहुंचा तो काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद भाई राजेंद्र गुप्ता ने पड़ोसी की मदद से घर में जाकर देखा तो कमरे के अंदर से धुआं निकल रहा था और कमरे के बाहर ताला लगा था और मकान के मेन गेट पर अंदर से ताला लगा था. पड़ोसियों की मदद से कमरे का ताला तोड़कर अंदर देखा तो एक कमरे के अजय, अनीता और तीन मासूमों की जलकर मौत हो चुकी थी.

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

यह भी पढ़ें : जिंदा जल गए एक ही परिवार के 5 लोग, मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल, दरवाजे पर बाहर से लगा था ताला


आईपीसी की धारा 302 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा : एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर करने के मामले में अजय गुप्ता (मृतक) के पिता सुरेश बाबू गुप्ता ने बेटे और उसकी बहू और बच्चों की हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाबत तहरीर दी थी. जिसके बाद फरीदपुर पुलिस ने सोमवार देर रात अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें लगातार हर पहलू की जांच में जुटी हुई हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : दो मासूमों के साथ मां भी जल गई जिंदा, खाना बनाते समय लीकेज से सिलेंडर में भड़की आग
अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, दो बच्चियों और एक बच्चे की मौत, पिता गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.