ETV Bharat / state

बरेली शिवम हत्याकांड; पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा आरोपी, पैर में मारी गोली, समलैंगिक संबंधों को लेकर हुई थी वारदात - Bareilly Shivam murder case

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 2:02 PM IST

बरेली के शिवम उर्फ कन्हैया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार समलैंगिक संबंधों को लेकर ही वारदात को अंजाम दिया गया था.

आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है.
आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. (Photo Credit; ETV Bharat)
पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ लिया. (Video Credit; ETV Bharat)

बरेली : मीरगंज के मोहल्ला शिवपुरी के रहने वाले शिवम उर्फ कन्हैया की हत्या में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी इरशाद को पकड़ा. उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, अवैध तमंचा, 2 कारतूस, शिवम का मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस ने वारदात के पीछे का कारण समलैंगिक संबंध बताया है.

मीरगंज के शिवपुरी का रहने वाला शिवम उर्फ कन्हैया (22) बुधवार की शाम को घर से लापता हो गया था. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. इसके बावजूद उसका पता नहीं चल पा रहा था. गुरुवार को एक बाग में उसकी लाश मिली थी. गला काटकर उसकी हत्या की गई थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी.

मामले में पुलिस को शुक्रवार को अहम सुराग मिले थे. पुलिस ने शिवम के दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया था. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि समलैंगिक संबंधों को लेकर उसने शिवम की हत्या की थी. उसने शिवम को पहले शराब पिलाई. इसके बाद बाग में चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी.

पुलिस के अनुसार आरोपी हत्या में इस्तेमाल हथियार छुपाने जा रहा था. गोपनीय सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने पहुंची. इस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. आरोपी के पास से चाकू, अवैध तमंचा, 2 कारतूस, शिवम का मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया गया है. आरोपी भी इलाके का ही रहने वाला है.

यह भी पढ़ें : केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की सड़क हादसे में मौत; लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के गड्डे में पड़ते ही कार का टायर फटा

पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ लिया. (Video Credit; ETV Bharat)

बरेली : मीरगंज के मोहल्ला शिवपुरी के रहने वाले शिवम उर्फ कन्हैया की हत्या में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी इरशाद को पकड़ा. उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, अवैध तमंचा, 2 कारतूस, शिवम का मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस ने वारदात के पीछे का कारण समलैंगिक संबंध बताया है.

मीरगंज के शिवपुरी का रहने वाला शिवम उर्फ कन्हैया (22) बुधवार की शाम को घर से लापता हो गया था. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. इसके बावजूद उसका पता नहीं चल पा रहा था. गुरुवार को एक बाग में उसकी लाश मिली थी. गला काटकर उसकी हत्या की गई थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी.

मामले में पुलिस को शुक्रवार को अहम सुराग मिले थे. पुलिस ने शिवम के दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया था. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि समलैंगिक संबंधों को लेकर उसने शिवम की हत्या की थी. उसने शिवम को पहले शराब पिलाई. इसके बाद बाग में चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी.

पुलिस के अनुसार आरोपी हत्या में इस्तेमाल हथियार छुपाने जा रहा था. गोपनीय सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने पहुंची. इस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. आरोपी के पास से चाकू, अवैध तमंचा, 2 कारतूस, शिवम का मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया गया है. आरोपी भी इलाके का ही रहने वाला है.

यह भी पढ़ें : केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की सड़क हादसे में मौत; लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के गड्डे में पड़ते ही कार का टायर फटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.