बरेली : किला थाना क्षेत्र में सगी बहन ने संपत्ति के लालच में अपने भाई की गला दबाकर हत्या कर दिया. इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया. यही नहीं हत्या से पहले भाई से एक सुसाइड नोट उसकी पत्नी और ससुरालीजनों के नाम लिख कर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया. हालांकि पुलिस जांच में यह राज खुल गया और पुलिस ने बहन के उसके पति और ननद को गिरफ्तार कर लिया है.
बरेली के किला थाना क्षेत्र का रहने वाले रोहित की 8 नवंबर 2023 को घर के कमरे में फंदे से लटकी लाश मिली थी. पास में सुसाइड नोट मिला था जिसमें पत्नी पूजा और ससुरालीजनों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या की बात लिखी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने रोहित की बहन रोली गंगवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कहानी पलट गई. पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद रोहित की हत्या के आरोप में रोली गंगवार, उसके पति अनुपम गंगवार और उसकी ननद ललिता गंगवार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
क्षेत्राधिकारी द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद शक की सुई रोहित की बहन-बहनोई की तरफ घूमी. इसके बाद कई बार पूछताछ में अहम तथ्य सामने आए. आखिरकार रोली ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि वह अपने पहले पति को छोड़कर अनुपम गंगवार के साथ चली गई थी. इस दौरान माता-पिता से संबंध खत्म कर लिए थे.
सीओ संदीप सिंह के मुताबिक रोहित के पिता सरकारी नौकरी में थे, जिनके रिटायरमेंट का पैसा और सारी संपत्ति अकेले रोहित को मिल गई थी. रोली संपत्ति में हिस्सा चाहती थी. जिसके तहत उसने योजना बनाई और जब रोहित की पत्नी नाराज होकर मायके चली गई तब एक दिन रोहित को शराब पिलाकर नशे में एक सुसाइड नोट लिखवाया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को कमरे में फंदे पर लटका दिया. तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में जमीनी विवाद, छोटे भाई की हत्या करके मौके से फरार हुआ आरोपी
यह भी पढ़ें : प्रॉपर्टी की खातिर भाई बना हैवान, पीट पीटकर ले ली जान