ETV Bharat / state

बरेली में फर्जी दारोगा ने बंधक बनाकर महिला से लूटे जेवरात और रुपये, मुकदमा दर्ज - FAKE INSPECTOR IN BAREILLY

नौकरी लगवाने का झांसा देकर फ्लैट में बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.

बरेली में फर्जी दारोगा
बरेली में फर्जी दारोगा (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 9:39 PM IST

बरेली : सुभाषनगर थाना क्षेत्र की महिला को एक जालसाज ने दारोगा बनकर झांसे में लिया और प्रताड़ित कर उसके जेवरात और 85 हजार रुपये लूट लिए. इस बाबत महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है और पुलिस तलाश की बात कह रही है.

बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के अनुसार बीती 28 अगस्त को बदायूं के कुंवर गांव का रहने वाला शेखर शर्मा पुलिस की वर्दी में उससे मिला था. उसने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा बताया था. जान पहचान बढ़ने पर उसने नौकरी लगवाने की बात कही. इसके बाद उसने एक फ्लैट पर चलने को कहा. जहां पहुंचने पर उसने बंधक बना लिया. इस दौरान आरोपी ने उसके सोने-चांदी के जेवर और पास मौजूद सहित 85 हजार रुपये छीन लिए. इस दौरान विरोध करने उसने मारपीट की और जान से मारने की नीयत से गला भी दबाया. किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद वह घर पहुंची और मां को आपबीती बताई.


सुभाषनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची थी. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. प्राथमिक जांच में आरोपी के फर्जी दारोगा होने की बात चली है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना की जा रही है. आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.

बरेली : सुभाषनगर थाना क्षेत्र की महिला को एक जालसाज ने दारोगा बनकर झांसे में लिया और प्रताड़ित कर उसके जेवरात और 85 हजार रुपये लूट लिए. इस बाबत महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है और पुलिस तलाश की बात कह रही है.

बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के अनुसार बीती 28 अगस्त को बदायूं के कुंवर गांव का रहने वाला शेखर शर्मा पुलिस की वर्दी में उससे मिला था. उसने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा बताया था. जान पहचान बढ़ने पर उसने नौकरी लगवाने की बात कही. इसके बाद उसने एक फ्लैट पर चलने को कहा. जहां पहुंचने पर उसने बंधक बना लिया. इस दौरान आरोपी ने उसके सोने-चांदी के जेवर और पास मौजूद सहित 85 हजार रुपये छीन लिए. इस दौरान विरोध करने उसने मारपीट की और जान से मारने की नीयत से गला भी दबाया. किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद वह घर पहुंची और मां को आपबीती बताई.


सुभाषनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची थी. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. प्राथमिक जांच में आरोपी के फर्जी दारोगा होने की बात चली है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना की जा रही है. आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : रील देखकर सिंघम बनने के चक्कर में पकड़ा गया फर्जी दारोगा - fake inspector arrested varanasi

यह भी पढ़ें : अस्पताल से फरार फर्जी एसटीएफ दरोगा पुलिस को दे रहा चकमा, 5 किलोमीटर के दायरे में 6 बार दिखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.