ETV Bharat / state

बाराबंकी Polling Live Updates; कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने परिवार के साथ किया मतदान - Barabanki Polling Live Updates - BARABANKI POLLING LIVE UPDATES

पांचवे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर आज मतदान होगा. बाराबंकी लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है.

Etv Bharat
बाराबंकी में मतदान शुरु (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 8:37 AM IST

Updated : May 20, 2024, 4:02 PM IST

बाराबंकी में मतदान शुरु. (etv bharat reporter)

बाराबंकी: लोकसभा चुनाव 2024 में पांचवे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर आज मतदान सुबह 7 बजे से हो रहा है. इस चरण में राजधानी लखनऊ और धर्मनगरी अयोध्या के बीच स्थित बाराबंकी लोकसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है.

पांच विधानसभा बाराबंकी, जैदपुर, हैदरगढ़, रामनगर और कुर्सी को मिलाकर बनी इस लोकसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. लेकिन, मुख्य मुकाबला भाजपा की राजरानी रावत, कांग्रेस के तनुज पूनिया और बसपा उम्मीदवार शिव कुमार दोहरे के बीच देखा जा रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया ने परिवार समेत किया मतदान,बोले बदलाव की बहार: बाराबंकी लोकसभा सीट से इंडी गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया, उनके पिता पीएल पूनिया, उनकी माता और पत्नी ने नगर के ओबरी मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ सपा के पूर्व एमएलसी राजेश कुमार यादव ने भी अपना मतदान किया. मतदान के बाद तनुज पूनिया ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से निकले और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें. पीएल पूनिया ने कहा कि इस बार मतदाता बदलाव के लिए वोट कर रहा है.

इस लोकसभा सीट में कुल 1911666 मतदाता हैं. जिनमे 1010081 पुरुष, 901518 महिलाएं और 67 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. पूरे जिले को 20 जोन और 189 सेक्टर में बांटा गया है. जिले में 1701 पोलिंग सेंटर और 2615 बूथ बनाये गए हैं. जिले की दरियाबाद विधानसभा अयोध्या लोकसभा सीट में आती है. इस लिहाज से जिले का चुनाव और भी अहम है. मुद्दों की अगर बात की जाय, तो इस चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों के चलते स्थानीय मुद्दे गौण हो गए हैं.

इसे भी पढ़े-लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण Live; यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी, फतेहपुर में खराब हुई EVM - Lok Sabha Election 2024

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं. इस बार तेज धूप का असर मतदाताओं में देखा जा रहा है. हालांकि, प्रशासन ने पेयजल समेत धूप से बचाव के प्रबंध किए हैं.जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढाने के लिए भी तमाम अभियान चलाया था.

यह भी पढ़े-यूपी की इन 14 सीटों के लिए वोट कर रहे पौने तीन करोड़ मतदाता; 144 प्रत्याशी हैं मैदान में - LOK SABHA ELECTION 2024

बाराबंकी में मतदान शुरु. (etv bharat reporter)

बाराबंकी: लोकसभा चुनाव 2024 में पांचवे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर आज मतदान सुबह 7 बजे से हो रहा है. इस चरण में राजधानी लखनऊ और धर्मनगरी अयोध्या के बीच स्थित बाराबंकी लोकसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है.

पांच विधानसभा बाराबंकी, जैदपुर, हैदरगढ़, रामनगर और कुर्सी को मिलाकर बनी इस लोकसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. लेकिन, मुख्य मुकाबला भाजपा की राजरानी रावत, कांग्रेस के तनुज पूनिया और बसपा उम्मीदवार शिव कुमार दोहरे के बीच देखा जा रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया ने परिवार समेत किया मतदान,बोले बदलाव की बहार: बाराबंकी लोकसभा सीट से इंडी गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया, उनके पिता पीएल पूनिया, उनकी माता और पत्नी ने नगर के ओबरी मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ सपा के पूर्व एमएलसी राजेश कुमार यादव ने भी अपना मतदान किया. मतदान के बाद तनुज पूनिया ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से निकले और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें. पीएल पूनिया ने कहा कि इस बार मतदाता बदलाव के लिए वोट कर रहा है.

इस लोकसभा सीट में कुल 1911666 मतदाता हैं. जिनमे 1010081 पुरुष, 901518 महिलाएं और 67 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. पूरे जिले को 20 जोन और 189 सेक्टर में बांटा गया है. जिले में 1701 पोलिंग सेंटर और 2615 बूथ बनाये गए हैं. जिले की दरियाबाद विधानसभा अयोध्या लोकसभा सीट में आती है. इस लिहाज से जिले का चुनाव और भी अहम है. मुद्दों की अगर बात की जाय, तो इस चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों के चलते स्थानीय मुद्दे गौण हो गए हैं.

इसे भी पढ़े-लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण Live; यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी, फतेहपुर में खराब हुई EVM - Lok Sabha Election 2024

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं. इस बार तेज धूप का असर मतदाताओं में देखा जा रहा है. हालांकि, प्रशासन ने पेयजल समेत धूप से बचाव के प्रबंध किए हैं.जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढाने के लिए भी तमाम अभियान चलाया था.

यह भी पढ़े-यूपी की इन 14 सीटों के लिए वोट कर रहे पौने तीन करोड़ मतदाता; 144 प्रत्याशी हैं मैदान में - LOK SABHA ELECTION 2024

Last Updated : May 20, 2024, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.