जयपुर. बांसवाड़ा - डूंगरपुर से नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान रोत ने सीएम के साथ में क्षेत्र के कई मुद्दों को लेकर बातचीत की. इसके साथ ही सांसद बनने के बाद रोत ने मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. सांसद रोत डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा से विधायक थे, लेकिन सांसद निर्वाचित होने के बाद मंगलवार रोत ने विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
पहले सीएम से मिले: विधायक पद से इस्तीफा देने से पहले सुबह राजकुमार रोत ने सीएमआर पहुंच कर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात भी की. सीएम भजनलाल और रोत की मुलाकात के अपने सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, हालांकि दोनों की ओर से इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है.
बता दें कि इंडिया गठबंधन के साथ जाने की बात को लेकर रोत ने कहा था कि वे किसी भी गठबंधन के साथ नहीं जाएंगे, स्वतंत्र चुनाव लड़ा था और आगे भी स्वतंत्र ही रहेंगे. यह देश किसी एक पार्टी या व्यक्ति का नहीं है. हम हमारे इलाके और राष्ट्रीय हित के विकास को धयान में रखकर आगे बढ़ेंगे, जबकि कांग्रेस ने डूंगरपुर बांसवाड़ा सीट पर बाप को समर्थन देने की बात करती रही है.अब सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे है. दरअसल कांग्रेस से भाजपा में जाने वाले दिग्गज नेता महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर बांसवाड़ा - डूंगरपुर से चुनाव लड़ा था, लेकिन मालवीय को बाप के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने हराया दिया था.