डूंगरपुर: राजस्थान में उप चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से अपनी अपनी पार्टी की जीत के दावे किए जा रहे हैं. बीएपी के सांसद राजकुमार रोत ने चौरासी और सलूम्बर विधानसभा सीटों पर अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों से बीएपी जीतेगी और कांग्रेस की जमानत जब्त होगी.
सांसद रोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले चुनाव में चौरासी विधानसभा सीट पर 69 हजार 900 मतों से जीत दर्ज की थी. इस बार भी उपचुनाव में ये लीड बकरार रहेगी. सलूम्बर सीट पर भी भारत आदिवासी पार्टी अपनी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां चुनाव में बिना विजन के उतरी हैं. उन्होंने चौरासी व सलूम्बर सीट पर कांग्रेस की जमानत जब्त होने का भी दावा किया.
पढ़ें: उपचुनाव में चलता है सहानुभूति का दांव, इस बार सात में से दो सीटों पर दिख रही है छाप
देवली में करेंगे नरेश का प्रचार: सांसद रोत ने कहा कि गठबंधन के तहत चौरासी और सलूंबर सीट पर बीएपी के लिए छोड़ने की पेशकश की थी, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा से मिलीभगत कर गठबंधन नहीं होना देना चाहते थे. कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उतारा है. उन्होंने यह भी कहा कि देवली उनियारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थन में जल्द ही चुनाव प्रचार शुरू करेंगे.