बांका : बिहार के बांका में एक युवती मोबाइल पर फेसबुक चलाते चलाते एक युवक से दोस्ती कर ली. ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और एक दिन घर से दोनों फरार हो गए. जब युवती घर नहीं तो पिता ने उसे खूब ढूंढा. लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस की मदद ली. इसी दौरान उन्हें पता चला की उनकी बेटी किसी के साथ फरार हो गई है. ये सुनते ही उनके पैरों की जमीन खिसक गई.
फेसबुक से हुआ प्यार, फिर घर से फरार : लड़की के पिता ने दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक पर अपनी बेटी को भगाने और अपहरण करने का आरोप लगाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी. आवेदन में लिखा कि युवक ने उनकी बेटी को बहला फुसला के अपहरण कर लिया है. काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का पता नहीं चल पा रहा है. पिता ने पुलिस से दरख्वास्त की कि उनकी बेटी किस हाल में है इसकी जानकारी जरूर मिले.
ऐसे हुआ दोनों में प्यार : लड़की शंभूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से ही पढ़ाई करती थी. फेसबुक चलाने के क्रम में उसकी दोस्ती दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई. दोनों फेसबुक पर चैटिंग करने लगे. इसी बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल चुकी थी. छिप छिपकर मिलने का सिलसिला भी चलने लगा. इसी बीच दोनों ने एक दिन दोनों शादी की नीयत से घर से भाग गए.
लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी : इस मामले में शंभूगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. थानाध्यक्ष बृजेश कुमार के मुताबिक ''पीड़ित परिजनों की लिखित शिकायती आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अपहृत युवती की बरामदगी करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा.''
ये भी पढ़ें-