दुर्ग : दुर्ग जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बैंक अधिकारियों से पुलिस ने कई विषयों पर चर्चा की.जिसमें बैंक में सुरक्षा के उपाय के साथ-साथ सीसीटीवी,गार्ड और खाता खोलने के लिए जरुरी दिशा निर्देश को लेकर बात हुई. यहीं नहीं लगातार बढ़ रहे साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए.
बैंक अफसरों को दिए गए निर्देश : इस दौरान एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि किस तरह से ऑनलाइन फ्रॉड को कम करने के लिए बैंक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं.इस दौरान बैंक अफसरों को साइबर ठगों से बचने के टिप्स भी बताए गए. इस बैठक में एसबीआई, आईडीबीआई, आईसीआईसीआई, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक सहित दूसरे बैंकों के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए.
भय और लालच में आकर लोग बड़ी संख्या में सायबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. जिसे देखते हुए ये बैठक रखी गई. साइबर से जुड़े मामलों के लिए अलग थाने की व्यवस्था की गई है.साथ ही साथ दुर्ग में साइबर प्रहरी कार्यक्रम चलाया जा रहा है.इस ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़कर साइबर अपराधों से जुड़े तरीकों के बारे में जानकर ठगी से बच सकते हैं- सुखनंदन राठौर, एएसपी
होल्ड किए गए पैसों को कैसे लौटाया जाए : इस बैठक में सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिन खातों को पुलिस ने ठगी के बाद होल्ड कराया है.उसमें जमा रकम पीड़ितों को कैसे वापस मिलेगी.इस बारे में भी बैंक अफसरों से चर्चा की गई है.क्योंकि ऐसे कई मामले हैं, जिनमें ठगों ने जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं,उन्हें पुलिस ने होल्ड कराया है.ऐसे खातों से पैसों को कैसे वापस पीड़ितों तक पहुंचाया जा सकता है.इस बारे में बात की गई है.