रायगढ़ : शासकीय योजनाओं का लाभ देने के नाम पर महादेव एप से जुड़े खाते खुलवाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इन आरोपियों में दो बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं.जो ज्यादा पैसों के लालच में अपना फर्ज भूल गए.पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई शुरु की है.
कैसे पकड़े गए आरोपी ? : इस केस में जीवनलाल साहू नाम के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. जीवनलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात अरुण रात्रे से हुई.जिसने उसे शासकीय योजना का लाभ दिलाने के नाम पर बैंक में खाता खुलवाया.अरुण रात्रे ने जीवन को इंडसइंड बैंक में ले जाकर खाता खुलवाया.इसके बाद जीवनलाल साहू के बैंक एटीएम और ऑनलाइन किट को बैंककर्मी दिनेश यादव ने अरुण रात्रे को दे दिया.जब जीवनलाल को खाते में पैसों के लगातार ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली तो वो बैंक गया. लेकिन बैंक में दिनेश यादव ने जीवनलाल को कोई ना कोई बहाना बनाकर भगा देता.मामला संदिग्ध जानकर जीवनलाल से जब इलाके में पता किया तो उसे जानकारी मिली की अरुण रात्रे ने सरईभद्दर के कई लोगों का खाता इंडसइंड में खुलवाया है.लिहाजा जीवनलाल ने बिना देरी किए इसकी शिकायत पुलिस से की.
चार लोगों की हुई गिरफ्तारी : इसी केस से जुड़े दूसरे आरोपी सुनील साहू की मुलाकात भी अरुण रात्रे से हुई थी. जिसे खाता खुलवाने के नाम पर 20 हजार का कमीशन मिलने की बात बताई गई.कमीशन के लालच में सुनील साहू ने भी लोगों के खाते अरुण रात्रे और दिनेश यादव की मदद से बैंक में खुलवाएं.इन खातों में भी महादेव और लोटस एप के लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन हुए.
''दोनों ही मामलों की शिकायत की जांच पुलिस ने जब की तो सारे सूत्रधार एक ही जगह पर मिल गए.जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इसमें चौथा आरोपी कर्नाटका बैंक का सेल्स मैनेजर दीपक गुप्ता है.जिसने अजय यादव की ही तरह कर्नाटका बैंक में लोगों के खाते खुलवाए थे.''- दिव्यांग पटेल,एसपी
पहले भी सामने आए मामले : रायगढ़ में महादेव एप से जुड़ा ये पहला मामला नहीं है.छत्तीसगढ़ में महादेव एप बैन होने के बाद भी इससे जुड़े लोग दूसरे तरीकों से नए हैंडल में सट्टा का कारोबार चला रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी लोगों को बेवकूफ बनाकर खाता खुलवाने का काम कमीशन पर जारी है.अब देखना ये होगा कि चार लोगों की गिरफ्तार के बाद पुलिस कितने और लोगों पर कार्रवाई करती है.