ETV Bharat / state

बांगो बांध के खोले गए 6 गेट, भारी बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में हाई अलर्ट - Bango dam - BANGO DAM

Bango Dam कोरबा जिले में लगातार बारिश के बाद बांगो डैम का जलस्तर फुल हो गया है. डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद बांध के छह गेट खोल दिए गए हैं. डैम से पानी छोड़े जाने के बाद निचली बस्तियों में रहने वालों के लिए अलर्ट घोषित कर दिया गया है. Korba Bango Dam News

KORBA bango dam six gates opened
कोरबा के बांगो बांध के 6 गेट खोले गए (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2024, 2:31 PM IST

कोरबा : पिछले कुछ दिनों से हुई भारी बरसात के बाद प्रदेश का सबसे उंचा बांध बांगो बांध लबालब हो गया है. इस वजह से मिनीमाता बांगो परियोजना के 6 गेट रविवार की सुबह खोल दिए गए हैं. रविवार की सुबह 7 बजे से ही गेट खोले जाने की प्रक्रिया बांगो बांध प्रबंधन ने शुरू की. फिलहाल 6 गेट खोलकर नदी में 24000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. निचले इलाके वाले रहवासी क्षेत्रों को अलर्ट रहने की चेतावनी भी जारी की गई है.

बांगो बांध के 6 गेट खोले गए (ETV Bharat Chhattisgarh)

बांगो डैम के खुले 6 गेट : सबसे पहले शनिवार के रात 9.10 से 9449 क्यूसेक पानी 3 रेडियल गेट को आंशिक रूप से खोलकर रिलीज किया गया. इसके बाद रविवार की सुबह 7 बजे से एक रेडियल गेट से 16945 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया. जल स्तर लगातार बढ़ने की वजह से सुबह 8.30 बजे से और गेट खोलकर 24610 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इस तरह अब तक कुल 6 गेट खोले जा चुके हैं.

"बांगो बांध की कुल जलभराव क्षमता 359 मीटर है. 358 मीटर के आसपास जब जलस्तर पहुंच जाता है. तब गेट खोलकर पानी नदी में पाया जाता है. हालांकि, इस वर्ष जिस तरह से बारिश का पैटर्न था, गेट खोलने की संभावना नहीं थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार बरसात के बाद गेट खोलना पड़ रहा है." - एसके तिवारी, कार्यपालन अभियंता, बांगो बांध परियोजना

31 जुलाई तक 48 फीसदी जल भराव, अब हुआ लबालब : पिछले साल 31 जुलाई तक की स्थिति में बांगो बांध 70 फीसदी भर गया था. लेकिन इस साल बांगो बांध में कुल 48 फीसदी ही जल भराव हुआ था. लेकिन इसके बाद पिछले 24 दिनों में लगातार भारी बरसात के चलते बांगो बांध में 90 फीसदी से अधिक जल भराव हुआ है.

गंगरेल डैम के खोले गए 14 गेट, भारी बारिश से बांध में भरा 85 प्रतिशत से ज्यादा पानी - Gangrel Dam
कहानी 100 साल के सायफन बांध की, कैसे मैडम सिल्ली से बन गया माडमसिल्ली - Country first siphon dam
जन्माष्टमी से पहले भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी - Rain Alert

कोरबा : पिछले कुछ दिनों से हुई भारी बरसात के बाद प्रदेश का सबसे उंचा बांध बांगो बांध लबालब हो गया है. इस वजह से मिनीमाता बांगो परियोजना के 6 गेट रविवार की सुबह खोल दिए गए हैं. रविवार की सुबह 7 बजे से ही गेट खोले जाने की प्रक्रिया बांगो बांध प्रबंधन ने शुरू की. फिलहाल 6 गेट खोलकर नदी में 24000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. निचले इलाके वाले रहवासी क्षेत्रों को अलर्ट रहने की चेतावनी भी जारी की गई है.

बांगो बांध के 6 गेट खोले गए (ETV Bharat Chhattisgarh)

बांगो डैम के खुले 6 गेट : सबसे पहले शनिवार के रात 9.10 से 9449 क्यूसेक पानी 3 रेडियल गेट को आंशिक रूप से खोलकर रिलीज किया गया. इसके बाद रविवार की सुबह 7 बजे से एक रेडियल गेट से 16945 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया. जल स्तर लगातार बढ़ने की वजह से सुबह 8.30 बजे से और गेट खोलकर 24610 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इस तरह अब तक कुल 6 गेट खोले जा चुके हैं.

"बांगो बांध की कुल जलभराव क्षमता 359 मीटर है. 358 मीटर के आसपास जब जलस्तर पहुंच जाता है. तब गेट खोलकर पानी नदी में पाया जाता है. हालांकि, इस वर्ष जिस तरह से बारिश का पैटर्न था, गेट खोलने की संभावना नहीं थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार बरसात के बाद गेट खोलना पड़ रहा है." - एसके तिवारी, कार्यपालन अभियंता, बांगो बांध परियोजना

31 जुलाई तक 48 फीसदी जल भराव, अब हुआ लबालब : पिछले साल 31 जुलाई तक की स्थिति में बांगो बांध 70 फीसदी भर गया था. लेकिन इस साल बांगो बांध में कुल 48 फीसदी ही जल भराव हुआ था. लेकिन इसके बाद पिछले 24 दिनों में लगातार भारी बरसात के चलते बांगो बांध में 90 फीसदी से अधिक जल भराव हुआ है.

गंगरेल डैम के खोले गए 14 गेट, भारी बारिश से बांध में भरा 85 प्रतिशत से ज्यादा पानी - Gangrel Dam
कहानी 100 साल के सायफन बांध की, कैसे मैडम सिल्ली से बन गया माडमसिल्ली - Country first siphon dam
जन्माष्टमी से पहले भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी - Rain Alert
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.