ETV Bharat / state

रेप का विरोध करने पर पेट्रोल डाल मौसेरी बहन को जलाया, नाले में कूदी आग की लपटों से घिरी महिला - Banda woman burnt - BANDA WOMAN BURNT

बांदा में रविवार की रात हुई घटना, कई दिनों से परेशान कर रहा था आरोपी, अकेला पाकर घर में घुसा

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 7:11 AM IST

बांदा : जिले में रविवार की रात दुष्कर्म में नाकाम रहने पर युवक ने पेट्रोल डालकर मौसेरी बहन को जला दिया. महिला-चींखते चिल्लाते घर के बाहर निकली. इसके बाद आग बुझाने के लिए नाले में कूद गई. घटना के दौरान महिला अकेली थी. पड़ोसियों ने घरवालों व पुलिस को जानकारी दी. महिला को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. पुलिस को मौके से एक बोतल मिली. पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की रहने वाली एक महिला का पति से पारिवारिक झगड़ा चल रहा है. इसकी वजह से महिला मायके में ही रह रही है. आरोप है कि पिछले लगभग 15 दिनों से महिला का मौसेरा भाई फोन कर उसे परेशान कर रहा था. वह साथ चलने की जिद कर रहा था. महिला इसका विरोध कर रही थी. फोन करने से भी मना कर रही थी. रविवार की शाम को महिला की मां किसी काम से घर से बाहर चली गई थी. इस दौरान आरोपी रामबाबू रात 8 बजे घर में घुस गया.

मौके पर मिली बोतल.
मौके पर मिली बोतल. (Photo Credit; ETV Bharat)

उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी. दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला ने इसका विरोध किया तो उसने पेट्रोल से भरी बोतल महिला के ऊपर उड़ेल दी. इसके बाद आग लगा दी. फिर फरार हो गया. आग की लपटों में घिरी महिला चीखते-चिल्लाते घर से बाहर निकली. वह पास के नाले में कूद गई. इससे आग बुझ गई. पड़ोसियों ने महिला की मां और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला को जलाया गया है. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसका उपचार चल रहा है. आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर उसकी तलाश के लिए कई टीमों को लगाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में 9 साल की दलित लड़की से रेप, पुलिस को आरोपी की तलाश

बांदा : जिले में रविवार की रात दुष्कर्म में नाकाम रहने पर युवक ने पेट्रोल डालकर मौसेरी बहन को जला दिया. महिला-चींखते चिल्लाते घर के बाहर निकली. इसके बाद आग बुझाने के लिए नाले में कूद गई. घटना के दौरान महिला अकेली थी. पड़ोसियों ने घरवालों व पुलिस को जानकारी दी. महिला को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. पुलिस को मौके से एक बोतल मिली. पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की रहने वाली एक महिला का पति से पारिवारिक झगड़ा चल रहा है. इसकी वजह से महिला मायके में ही रह रही है. आरोप है कि पिछले लगभग 15 दिनों से महिला का मौसेरा भाई फोन कर उसे परेशान कर रहा था. वह साथ चलने की जिद कर रहा था. महिला इसका विरोध कर रही थी. फोन करने से भी मना कर रही थी. रविवार की शाम को महिला की मां किसी काम से घर से बाहर चली गई थी. इस दौरान आरोपी रामबाबू रात 8 बजे घर में घुस गया.

मौके पर मिली बोतल.
मौके पर मिली बोतल. (Photo Credit; ETV Bharat)

उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी. दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला ने इसका विरोध किया तो उसने पेट्रोल से भरी बोतल महिला के ऊपर उड़ेल दी. इसके बाद आग लगा दी. फिर फरार हो गया. आग की लपटों में घिरी महिला चीखते-चिल्लाते घर से बाहर निकली. वह पास के नाले में कूद गई. इससे आग बुझ गई. पड़ोसियों ने महिला की मां और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला को जलाया गया है. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसका उपचार चल रहा है. आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर उसकी तलाश के लिए कई टीमों को लगाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में 9 साल की दलित लड़की से रेप, पुलिस को आरोपी की तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.