ETV Bharat / state

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में PG डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन का मौका, 10 अगस्त है आखिरी तारीख - Admission in PG Diploma Courses

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 3:34 PM IST

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में PG डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इच्छुक छात्र 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

Etv Bharat banaras-hindu-university-bhu-admission-in-pg-diploma-course-last-date-10-august-2024
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जारी (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने का मौका है. जी हां, विज्ञान संस्थान के भौतिक विभाग में स्पेक्ट्रोस्कॉपी में पीजी डिप्लोमा प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 1 वर्ष के इस पाठ्यक्रम में 10 अगस्त तक अभ्यार्थी फार्म जमा कर सकते हैं और प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

इस कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के स्पेक्ट्रोस्कॉपी अनुभाग में जाकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं. इसके उपरांत फॉर्म को भरकर 10 अगस्त तक जमा कर सकते हैं. इस कोर्स की कक्षाएं विभाग में शाम की पाली में संचालित की जाती हैं. इस पाठ्यक्रम में अभ्यर्थी स्पेक्ट्रोस्कोपी की तकनीक के बारे में प्रशिक्षण लेते हैं.

Banaras Hindu University BHU Admission in PG Diploma course last date 10 August 2024
बीएचयू में स्नाकोत्तर की भी 2500 सीट पर प्रवेश के लिए चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)
2500 सीटों पर प्रवेश प्रकिया शुरू: बीएचयू में स्नाकोत्तर की भी 2500 सीट पर प्रवेश के लिए चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति ने शेड्यूल जारी करने के साथ ही डैशबोर्ड पर सीटों का आवंटन शुरू कर दिया है. 15 जुलाई तक आवंटित सीटों पर अभ्यर्थियों की स्वीकृति और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद 17 जुलाई को शुल्क के भुगतान के साथ प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

काशी विद्यापीठ में आंतरिक परीक्षा 16 जुलाई से: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एमए दर्शनशास्त्र सत्र 2023-24 के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की आंतरिक परीक्षा क्रमशः 16 व 20 जुलाई से शुरू होगी. विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12 बजे विभाग में सम्पन्न होगी. एमए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं को 15 जुलाई तक उनका असाइनमेंट जमा करना है.
ये भी पढ़ें- यूपी में गंगा-यमुना समेत कई नदियां उफनाईं; कई जिलों में बाढ़; लगातार जलस्तर बढ़ने से कई जिले खतरे में - up weather update

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने का मौका है. जी हां, विज्ञान संस्थान के भौतिक विभाग में स्पेक्ट्रोस्कॉपी में पीजी डिप्लोमा प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 1 वर्ष के इस पाठ्यक्रम में 10 अगस्त तक अभ्यार्थी फार्म जमा कर सकते हैं और प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

इस कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के स्पेक्ट्रोस्कॉपी अनुभाग में जाकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं. इसके उपरांत फॉर्म को भरकर 10 अगस्त तक जमा कर सकते हैं. इस कोर्स की कक्षाएं विभाग में शाम की पाली में संचालित की जाती हैं. इस पाठ्यक्रम में अभ्यर्थी स्पेक्ट्रोस्कोपी की तकनीक के बारे में प्रशिक्षण लेते हैं.

Banaras Hindu University BHU Admission in PG Diploma course last date 10 August 2024
बीएचयू में स्नाकोत्तर की भी 2500 सीट पर प्रवेश के लिए चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)
2500 सीटों पर प्रवेश प्रकिया शुरू: बीएचयू में स्नाकोत्तर की भी 2500 सीट पर प्रवेश के लिए चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति ने शेड्यूल जारी करने के साथ ही डैशबोर्ड पर सीटों का आवंटन शुरू कर दिया है. 15 जुलाई तक आवंटित सीटों पर अभ्यर्थियों की स्वीकृति और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद 17 जुलाई को शुल्क के भुगतान के साथ प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

काशी विद्यापीठ में आंतरिक परीक्षा 16 जुलाई से: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एमए दर्शनशास्त्र सत्र 2023-24 के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की आंतरिक परीक्षा क्रमशः 16 व 20 जुलाई से शुरू होगी. विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12 बजे विभाग में सम्पन्न होगी. एमए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं को 15 जुलाई तक उनका असाइनमेंट जमा करना है.
ये भी पढ़ें- यूपी में गंगा-यमुना समेत कई नदियां उफनाईं; कई जिलों में बाढ़; लगातार जलस्तर बढ़ने से कई जिले खतरे में - up weather update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.