वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने का मौका है. जी हां, विज्ञान संस्थान के भौतिक विभाग में स्पेक्ट्रोस्कॉपी में पीजी डिप्लोमा प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 1 वर्ष के इस पाठ्यक्रम में 10 अगस्त तक अभ्यार्थी फार्म जमा कर सकते हैं और प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
इस कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के स्पेक्ट्रोस्कॉपी अनुभाग में जाकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं. इसके उपरांत फॉर्म को भरकर 10 अगस्त तक जमा कर सकते हैं. इस कोर्स की कक्षाएं विभाग में शाम की पाली में संचालित की जाती हैं. इस पाठ्यक्रम में अभ्यर्थी स्पेक्ट्रोस्कोपी की तकनीक के बारे में प्रशिक्षण लेते हैं.
![Banaras Hindu University BHU Admission in PG Diploma course last date 10 August 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-07-2024/up-01-bhu-photo-7209211_14072024141349_1407f_1720946629_44.jpeg)
काशी विद्यापीठ में आंतरिक परीक्षा 16 जुलाई से: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एमए दर्शनशास्त्र सत्र 2023-24 के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की आंतरिक परीक्षा क्रमशः 16 व 20 जुलाई से शुरू होगी. विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12 बजे विभाग में सम्पन्न होगी. एमए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं को 15 जुलाई तक उनका असाइनमेंट जमा करना है.
ये भी पढ़ें- यूपी में गंगा-यमुना समेत कई नदियां उफनाईं; कई जिलों में बाढ़; लगातार जलस्तर बढ़ने से कई जिले खतरे में - up weather update