ETV Bharat / state

घर के वेस्टेज पानी को खेती में लगाएं, तो दूर होगी पानी की समस्या, नदी-नाले भी दूषित होने से बचेंगे: बलवीर सिंह - Indian Youth Parliament closing - INDIAN YOUTH PARLIAMENT CLOSING

भारतीय युवा संसद के समापन पर संवाद सत्र में पर्यावरण कार्यकर्ता और राज्यसभा सांसद बलवीर सिंह सीचेवाल ने घरेलू वेस्टेज पानी को खेती में काम लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इससे पानी की समस्या दूर होगी और नदी-नाले भी दूषित होने से बचेंगे.

RS MP BALVIR SINGH SICHEWAL
राज्यसभा सांसद बलवीर सिंह सीचेवाल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 6:36 PM IST

बलवीर सिंह सीचेवाल ने बताया घरेलू वेस्टेज पानी का सही उपयोग (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: विश्व लोकतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित भारतीय युवा संसद के मंगलवार को समापन पर संवाद सत्र में पर्यावरण कार्यकर्ता और राज्यसभा सांसद बलवीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि जल संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा ईजाद किए गए सीचेवाल मॉडल को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी देख और सराह चुके हैं. अगर यह मॉडल सरकार के स्तर पर लागू किया जाए तो पानी की किल्लत की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है. इसमें घरेलू वेस्टेज पानी को ट्रीट करके खेतों में लगाया जाता है. इससे खेतों में पानी की किल्लत दूर होगी और नदी-नाले भी प्रदूषित होने से बचेंगे.

आज हवा, पानी और धरती प्रदूषित: उन्होंने कहा, आज हवा, पानी और धरती प्रदूषित है. हम जो कुछ भी जमीन में उगाकर खा रहे हैं. वो भी प्रदूषित है. उन्होंने गुरु की आज्ञा से सेवा कार्य शुरू किया. सबसे पहले गांवों में रास्ता बनाकर शुरुआत की. इसलिए सड़क वाला बाबा नाम मिला. फिर वेलफेयर बाबा नाम मिला. इसके बाद काली नदी की सेवा का बीड़ा उठाया. इस नदी का संबंध गुरुनानक देव से रहा है. इस नदी में प्रदूषण के कारण बदबू आती थी. लेकिन इसे साफ करने की मुहिम से लोग भावनात्मक रूप से जुड़े और आज नदी का पानी पीने के काम में आता है.

पढ़ें: 24 राज्यों के प्रतिभागियों ने जाना पूर्वोत्तर का हालात, मिजो चीफ बोले- इन प्रदेशों के साथ हुआ सौतेला व्यवहार - International Day Of Democracy

घरेलू उपयोग के पानी से खेती: उन्होंने सीचेवाल मॉडल का जिक्र करते हुए कहा, पानी का प्रदूषण और किल्लत आज बड़ी समस्या है. जिस नदी को सरकार और बड़ी संस्थाएं भी साफ नहीं कर पाई थी. उसे जनसहभागिता से साफ कर मिसाल पेश की गई. घरेलू उपयोग के पानी को रिसाइकिल कर खेती में लगाया जाए तो समस्या काफी हद तक कम हो सकती है. सीचेवाल गांव में यही मॉडल काम में लिया गया है. गंगा को साफ करने के लिए गंदगी को दूर करना और जो गंदगी आ रही है. उसे रोककर रिसाइकिल करने की दरकार है. पैसे से सबकुछ नहीं हो सकता, भावना होनी चाहिए.

पढ़ें: 'आजादी से ठीक पहले कांग्रेस ने अखंड भारत के नारे पर लड़ा था चुनाव, क्या हमें अखंड भारत मिला?': राज्यपाल बागड़े - Indian Youth Parliament

त्योहारों की सीख जीवन में उतारना जरूरी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए त्योहारों की सीख को जीवन में उतारने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज हमारे सभी त्योहारों का मतलब केवल पूजा-पाठ या व्रत मात्र नहीं है. बल्कि हर त्योहार से जुड़ी एक सीख है. जिसे जीवन में उतारना जरूरी है. उन्होंने जीवन में माता-पिता और गुरु की सेवा का महत्व बताया.

पढ़ें: 'लोकतंत्र के लिए मजबूत युवा जरूरी, संविधान कागजों का पुलिंदा नहीं, भारतीय समाज की हर समस्या का समाधान' : यूटी खदिर - World Democracy Day 2024

अगले साल कर्नाटक में मिलने का वादा: भारतीय युवा संसद के 27वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आज समारोहपूर्वक समापन हुआ. अगले साल राष्ट्रीय अधिवेशन कर्नाटक में होगा. कार्यक्रम के समापन सत्र में नगालैंड विधानसभा अध्यक्ष के शेरिंग लॉन्गकुमार, असम विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ नुमाल मोमिन, राज्यसभा सांसद बलवीर सिंह सीचेवाल, वरिष्ठ पत्रकार प्रो अयानजीत सेन, जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावत ने शिरकत की. भारतीय युवा संसद के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष जोशी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया.

बलवीर सिंह सीचेवाल ने बताया घरेलू वेस्टेज पानी का सही उपयोग (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: विश्व लोकतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित भारतीय युवा संसद के मंगलवार को समापन पर संवाद सत्र में पर्यावरण कार्यकर्ता और राज्यसभा सांसद बलवीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि जल संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा ईजाद किए गए सीचेवाल मॉडल को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी देख और सराह चुके हैं. अगर यह मॉडल सरकार के स्तर पर लागू किया जाए तो पानी की किल्लत की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है. इसमें घरेलू वेस्टेज पानी को ट्रीट करके खेतों में लगाया जाता है. इससे खेतों में पानी की किल्लत दूर होगी और नदी-नाले भी प्रदूषित होने से बचेंगे.

आज हवा, पानी और धरती प्रदूषित: उन्होंने कहा, आज हवा, पानी और धरती प्रदूषित है. हम जो कुछ भी जमीन में उगाकर खा रहे हैं. वो भी प्रदूषित है. उन्होंने गुरु की आज्ञा से सेवा कार्य शुरू किया. सबसे पहले गांवों में रास्ता बनाकर शुरुआत की. इसलिए सड़क वाला बाबा नाम मिला. फिर वेलफेयर बाबा नाम मिला. इसके बाद काली नदी की सेवा का बीड़ा उठाया. इस नदी का संबंध गुरुनानक देव से रहा है. इस नदी में प्रदूषण के कारण बदबू आती थी. लेकिन इसे साफ करने की मुहिम से लोग भावनात्मक रूप से जुड़े और आज नदी का पानी पीने के काम में आता है.

पढ़ें: 24 राज्यों के प्रतिभागियों ने जाना पूर्वोत्तर का हालात, मिजो चीफ बोले- इन प्रदेशों के साथ हुआ सौतेला व्यवहार - International Day Of Democracy

घरेलू उपयोग के पानी से खेती: उन्होंने सीचेवाल मॉडल का जिक्र करते हुए कहा, पानी का प्रदूषण और किल्लत आज बड़ी समस्या है. जिस नदी को सरकार और बड़ी संस्थाएं भी साफ नहीं कर पाई थी. उसे जनसहभागिता से साफ कर मिसाल पेश की गई. घरेलू उपयोग के पानी को रिसाइकिल कर खेती में लगाया जाए तो समस्या काफी हद तक कम हो सकती है. सीचेवाल गांव में यही मॉडल काम में लिया गया है. गंगा को साफ करने के लिए गंदगी को दूर करना और जो गंदगी आ रही है. उसे रोककर रिसाइकिल करने की दरकार है. पैसे से सबकुछ नहीं हो सकता, भावना होनी चाहिए.

पढ़ें: 'आजादी से ठीक पहले कांग्रेस ने अखंड भारत के नारे पर लड़ा था चुनाव, क्या हमें अखंड भारत मिला?': राज्यपाल बागड़े - Indian Youth Parliament

त्योहारों की सीख जीवन में उतारना जरूरी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए त्योहारों की सीख को जीवन में उतारने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज हमारे सभी त्योहारों का मतलब केवल पूजा-पाठ या व्रत मात्र नहीं है. बल्कि हर त्योहार से जुड़ी एक सीख है. जिसे जीवन में उतारना जरूरी है. उन्होंने जीवन में माता-पिता और गुरु की सेवा का महत्व बताया.

पढ़ें: 'लोकतंत्र के लिए मजबूत युवा जरूरी, संविधान कागजों का पुलिंदा नहीं, भारतीय समाज की हर समस्या का समाधान' : यूटी खदिर - World Democracy Day 2024

अगले साल कर्नाटक में मिलने का वादा: भारतीय युवा संसद के 27वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आज समारोहपूर्वक समापन हुआ. अगले साल राष्ट्रीय अधिवेशन कर्नाटक में होगा. कार्यक्रम के समापन सत्र में नगालैंड विधानसभा अध्यक्ष के शेरिंग लॉन्गकुमार, असम विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ नुमाल मोमिन, राज्यसभा सांसद बलवीर सिंह सीचेवाल, वरिष्ठ पत्रकार प्रो अयानजीत सेन, जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावत ने शिरकत की. भारतीय युवा संसद के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष जोशी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.