बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले के नए पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने ज्वाइनिंग करने के तुरंत बाद ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बातचीत की. ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे इंटरव्यू के दौरान रामानुजगंज के इंटर स्टेट चेक पोस्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे, जिसके बाद देर रात एसपी अपनी टीम के साथ अंतर्राज्यीय कन्हर चेक पोस्ट पर पहुंचे और चेकिंग अभियान चलाया. एसपी ने पुलिसकर्मियों को चेक पोस्ट पर नियमित कड़ाई से चेकिंग करने के निर्देश दिए.
चेक पोस्ट पर देर रात चेकिंग अभियान चलाने पहुंचे एसपी: रामानुजगंज स्थित कन्हर चेक पोस्ट पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि रामानुजगंज में इंटर स्टेट चेक पोस्ट है. इस चेकपोस्ट के रास्ते बहुत सारी गाड़ियां, बाइक्स और लोग आवागमन करते रहते हैं. अगर कोई भी एंटी सोशल क्रिमिनल एक्टिविटी होती है तो उसको ब्लॉक करने के लिए एक जरिया रहता है.
यहां से जो रास्ता है, दोनों स्टेट में जाता है. क्रिमिनल्स इस रास्ते का बहुत ज्यादा उपयोग करते हुए पाए गए हैं. यही वजह है कि चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. निरीक्षण के बाद उचित कार्रवाई भी यहां चल रही है.-वैभव बेंकर रमनलाल, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर रामानुजगंज
चेकपोस्ट पर आगे भी जारी रहेगी पुलिस की कसावट: पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रामलाल ने कहा कि रामानुजगंज का इंटर स्टेट चेक पोस्ट काफी सेंसिटिव है. ऐसा कई बार हुआ है कि क्रिमिनल्स अपराध करने के बाद इस चेक पोस्ट का उपयोग कर झारखंड या फिर दूसरे राज्यों में जाकर छिप जाते हैं, इसलिए यहां आगे भी पुलिस की कसावट होगी और नियमित चेकिंग होगी.