ETV Bharat / state

बलरामपुर रामानुजगंज के नए SP ड्यूटी के पहले ही दिन पहुंचे कन्हर चेकपोस्ट, कहा- क्रिमिनल्स इस रास्ते का ज्यादा करते हैं उपयोग - Balrampur Ramanujganj New SP - BALRAMPUR RAMANUJGANJ NEW SP

BALRAMPUR RAMANUJGANJ NEW SP बलरामपुर रामानुजगंज के नए एसपी वैभव बेंकर रमनलाल सोमवार दोपहर बतौर एसपी कार्यभार संभालने के बाद एक्टिव मोड में आ चुके हैं. एसपी ने रामानुजगंज अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर देर रात चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने रामानुजगंज पुलिस को इंटर स्टेट कन्हर चेक पोस्ट पर कड़ाई से चेकिंग अभियान चलाने के सख्त निर्देश भी दिए हैं.SP VAIBHAV BANKER RAMANLAL, KANHAR CHECKPOST

BALRAMPUR RAMANUJGANJ NEW SP
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के नए एसपी वैभव बेंकर रमनलाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 1:34 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले के नए पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने ज्वाइनिंग करने के तुरंत बाद ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बातचीत की. ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे इंटरव्यू के दौरान रामानुजगंज के इंटर स्टेट चेक पोस्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे, जिसके बाद देर रात एसपी अपनी टीम के साथ अंतर्राज्यीय कन्हर चेक पोस्ट पर पहुंचे और चेकिंग अभियान चलाया. एसपी ने पुलिसकर्मियों को चेक पोस्ट पर नियमित कड़ाई से चेकिंग करने के निर्देश दिए.

चेक पोस्ट पर देर रात चेकिंग अभियान चलाने पहुंचे एसपी: रामानुजगंज स्थित कन्हर चेक पोस्ट पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि रामानुजगंज में इंटर स्टेट चेक पोस्ट है. इस चेकपोस्ट के रास्ते बहुत सारी गाड़ियां, बाइक्स और लोग आवागमन करते रहते हैं. अगर कोई भी एंटी सोशल क्रिमिनल एक्टिविटी होती है तो उसको ब्लॉक करने के लिए एक जरिया रहता है.

कन्हर चेकपोस्ट पर बलरामपुर के नए एसपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

यहां से जो रास्ता है, दोनों स्टेट में जाता है. क्रिमिनल्स इस रास्ते का बहुत ज्यादा उपयोग करते हुए पाए गए हैं. यही वजह है कि चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. निरीक्षण के बाद उचित कार्रवाई भी यहां चल रही है.-वैभव बेंकर रमनलाल, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर रामानुजगंज

चेकपोस्ट पर आगे भी जारी रहेगी पुलिस की कसावट: पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रामलाल ने कहा कि रामानुजगंज का इंटर स्टेट चेक पोस्ट काफी सेंसिटिव है. ऐसा कई बार हुआ है कि क्रिमिनल्स अपराध करने के बाद इस चेक पोस्ट का उपयोग कर झारखंड या फिर दूसरे राज्यों में जाकर छिप जाते हैं, इसलिए यहां आगे भी पुलिस की कसावट होगी और नियमित चेकिंग होगी.

Balrampur Ramanujganj new SP
कन्हर चेकपोस्ट पर बलरामपुर के नए एसपी (ETV Bharat Chhattisgarh)
बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर रमनलाल ने संभाला पदभार, कहा- क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस - new SP Vaibhav Banker Ramanlal
हाथी प्रभावित गांवों के चारों तरफ फेंसिंग, भूमि नामांतरण की प्रक्रिया ग्राम सभा में, बलरामपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की मांग - Gondwana Ganatantra Party
सिम्स में वित्तीय अनियमितता, डीन और चिकित्सा अधीक्षक निलंबित, स्वास्थ्य मंत्री की कार्रवाई - CIMS Dean and MS Suspended

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले के नए पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने ज्वाइनिंग करने के तुरंत बाद ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बातचीत की. ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे इंटरव्यू के दौरान रामानुजगंज के इंटर स्टेट चेक पोस्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे, जिसके बाद देर रात एसपी अपनी टीम के साथ अंतर्राज्यीय कन्हर चेक पोस्ट पर पहुंचे और चेकिंग अभियान चलाया. एसपी ने पुलिसकर्मियों को चेक पोस्ट पर नियमित कड़ाई से चेकिंग करने के निर्देश दिए.

चेक पोस्ट पर देर रात चेकिंग अभियान चलाने पहुंचे एसपी: रामानुजगंज स्थित कन्हर चेक पोस्ट पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि रामानुजगंज में इंटर स्टेट चेक पोस्ट है. इस चेकपोस्ट के रास्ते बहुत सारी गाड़ियां, बाइक्स और लोग आवागमन करते रहते हैं. अगर कोई भी एंटी सोशल क्रिमिनल एक्टिविटी होती है तो उसको ब्लॉक करने के लिए एक जरिया रहता है.

कन्हर चेकपोस्ट पर बलरामपुर के नए एसपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

यहां से जो रास्ता है, दोनों स्टेट में जाता है. क्रिमिनल्स इस रास्ते का बहुत ज्यादा उपयोग करते हुए पाए गए हैं. यही वजह है कि चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. निरीक्षण के बाद उचित कार्रवाई भी यहां चल रही है.-वैभव बेंकर रमनलाल, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर रामानुजगंज

चेकपोस्ट पर आगे भी जारी रहेगी पुलिस की कसावट: पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रामलाल ने कहा कि रामानुजगंज का इंटर स्टेट चेक पोस्ट काफी सेंसिटिव है. ऐसा कई बार हुआ है कि क्रिमिनल्स अपराध करने के बाद इस चेक पोस्ट का उपयोग कर झारखंड या फिर दूसरे राज्यों में जाकर छिप जाते हैं, इसलिए यहां आगे भी पुलिस की कसावट होगी और नियमित चेकिंग होगी.

Balrampur Ramanujganj new SP
कन्हर चेकपोस्ट पर बलरामपुर के नए एसपी (ETV Bharat Chhattisgarh)
बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर रमनलाल ने संभाला पदभार, कहा- क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस - new SP Vaibhav Banker Ramanlal
हाथी प्रभावित गांवों के चारों तरफ फेंसिंग, भूमि नामांतरण की प्रक्रिया ग्राम सभा में, बलरामपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की मांग - Gondwana Ganatantra Party
सिम्स में वित्तीय अनियमितता, डीन और चिकित्सा अधीक्षक निलंबित, स्वास्थ्य मंत्री की कार्रवाई - CIMS Dean and MS Suspended
Last Updated : Sep 24, 2024, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.