बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज में पतंजलि योग शिक्षा संस्था की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्र में युवाओं और आमजनों के साथ ही महिलाओं ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों में भी रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला.
पतंजलि योग शिक्षा संस्था की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप: दरअसल, रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को पतंजलि योग शिक्षा संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं, आम जनों सहित महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बलरामपुर काफी दूरस्थ और वनांचल क्षेत्र है. हालांकि अब यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग रक्तदान करने को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं. इस रक्तदान शिविर का लक्ष्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड मुहैया कराना है.
सभी लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा: इस बारे में पतंजलि योग शिक्षा संस्था के संचालक ज्ञानेन्द्र वाजपेयी ने बताया कि, "सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. रामानुजगंज जैसे ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. आगे भी हम आने वाले समय में ऐसे आयोजन करते रहेंगे. हमारी संस्था मूलतः योग कक्षा संचालित करती है. लोगों को योग से भी स्वास्थ्य लाभ हो रहा है."
रामानुजगंज सहित आसपास के क्षेत्रों की महिलाएं अब आगे बढ़कर रक्तदान कर रहीं हैं. आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचीं महिलाओं ने भी रक्तदान किया. इस दौरान ब्लड डोनेशन करने के बाद महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. रक्तदान शिविर में सभी का सहयोग मिल रहा है. -आरती वाजपेयी, संचालिका, पतंजलि योग शिक्षा संस्था
बता दें कि ये रक्तदान शिविर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया गया. यहां लोगों के डोनेट किए ब्लड को अस्पताल के ब्लड बैंक में स्टोर करके रखा जाता है. इसके बाद यहां थैलेसीमिया सहित अन्य जरूरतमंद मरीजों को ब्लड मुहैया कराया जाता है.